Hyundai Grand i10 NIOS: लॉन्च हुआ हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस का नया स्पोर्ट्ज एक्सक्यूटिव वेरिएंट, जानिए खासियत
हुंडई ग्रैंड आई 10 NIOS की कीमत एक्स शोरूम कीमत 5.68 रुपये से 8.46 लाख रुपये के बीच है. इस हैचबैक का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट, इग्निस और टाटा टियागो से होता है.
Hyundai Grand i10 Nios Sportz Executive: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने लगभग दो महीने पहले ही अपनी हैचबैक कार ग्रैंड आई 10 निओस को फेसलिफ्ट वर्जन में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने अपनी इस कार का नया वेरिएंट स्पोर्ट्ज़ एक्जीक्यूटिव को लॉन्च कर दिया है. यह नया वेरिएंट इस कार के मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट के बीच आया है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प मौजूद है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपये रखी गई है.
क्या है खासियत?
ग्रैंड आई 10 NIOS के स्पोर्ट्ज एक्जीक्यूटिव वेरिएंट में इसके Sportz ट्रिम की तरह ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर नहीं दिया गया है. लेकिन इसमें स्पोर्ट्ज ट्रिम के अन्य सभी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एंड्रायड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, रियर AC वेंट, 15-इंच के अलॉय व्हील और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल है. साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 4 एयरबैग, ESC और हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, EBD के साथ ABS, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, एक हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये नया वेरिएंट स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट की तुलना में 3,500 रुपये सस्ता है.
इंजन
हुंडई ने इस हैचबैक में और कोई बदलाव नहीं किया है. इस कार को पॉवर देने के लिए एक 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 83 PS की अधिकतम पावर जेनरेट करता है, इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के जोड़ा गया है.
कितनी है कीमत?
हुंडई ग्रैंड आई 10 NIOS की कीमत एक्स शोरूम कीमत 5.68 रुपये से 8.46 लाख रुपये के बीच है. इस हैचबैक का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट, इग्निस और टाटा टियागो से होता है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट में एक 1.2L का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 88.5bhp की पॉवर जेनरेट करता है. इसमें सीएनजी का भी विकल्प मिलता है.