(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hyundai Alcazar: जल्द लॉन्च होने वाली है हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट, भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है मौजूदा मॉडल
इंजन सेटअप प्री-फेसलिफ्ट से आगे बढ़ाया जाएगा. नई 2024 हुंडई अल्काजर फेसलिफ्ट में 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन मिलना जारी रहेगा, जो क्रमशः 160bhp और 115bhp की पावर आउटपुट जेनरेट करता है.
Discount on Hyundai Alcazar: दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर हुंडई की 6/7-सीटर अल्काजर पर फिलहाल 55,000 रुपये तक के डिस्काउंट छूट और बेनिफिट्स मिल रहे हैं. ये ऑफर पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर लागू हैं. ग्राहक इसके प्री-फेसलिफ्ट वर्जन पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस का बेनिफिट उठा सकते हैं. जल्द ही इसका अपडेटेड मॉडल बाजार में उपलब्ध होगा. हालांकि, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि डिस्काउंट ऑफर डीलर और शहर के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं. नए फेसलिफ्ट मॉडल के लॉन्च के तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है. यह इस साल कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट लॉन्च होगा.
डिजाइन
फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बहुत कम बदलाव किए जाने की संभावना है. नई अल्काजर फेसलिफ्ट अपने कुछ डिज़ाइन एलिमेंट अपडेटेड को क्रेटा से प्राप्त करेगी. फ्रंट में थोड़ा बदला हुआ ग्रिल, हेडलैंप और बंपर मिलेगा. इसके एलईडी डीआरएल क्रेटा जैसे ही होंगे, जबकि अलॉय व्हील्स का डिज़ाइन अलग होगा. एसयूवी में 18 इंच के अलॉय व्हील और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स होने की संभावना है, जैसा कि हमने नई क्रेटा में देखा है.
इंटीरियर और फीचर्स
इसका डैशबोर्ड भी नई क्रेटा से मिलता-जुलता होगा, जिसमें ड्यूल स्क्रीन होंगी; एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए. नई 2024 हुंडई अल्काजर फेसलिफ्ट में नया डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, अपडेटेड सेंटर कंसोल और नया स्टीयरिंग व्हील भी मिलेगा. साथ ही ADAS सूट, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स भी क्रेटा से लिए जाएंगे. इसे रिफ्रेशिंग लुक देने के लिए हुंडई नई अपहोल्स्ट्री और इंटीरियर थीम दे सकती है.
इंजन
इंजन सेटअप प्री-फेसलिफ्ट से आगे बढ़ाया जाएगा. नई 2024 हुंडई अल्काजर फेसलिफ्ट में 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन मिलना जारी रहेगा, जो क्रमशः 160bhp और 115bhp की पावर आउटपुट जेनरेट करता है. दोनों इंजन BS6 स्टेज II उत्सर्जन मानक के अनुरूप हैं. दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें -