Hyundai Motor: हुंडई अपनी चुनिंदा लाइन-अप में मॉडलों की एक बड़ी रेंज पर कई आकर्षक ऑफर्स की पेशकश कर रही है. कंपनी अपनी i20 एन लाइन, अल्काजार, वरना सहित कई अन्य कारों पर 50,000 रुपये तक के लाभ दे रही है. इसके तहत नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट और सरकारी कर्मचारियों के लिए छूट जैसे कई लाभ दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं किस मॉडल पर क्या ऑफर दिया जा रहा है. 


हुंडई i20 एन लाइन


हुंडई ने सितंबर में i20 N लाइन फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था और कंपनी इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 50,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इस ऑफ़र को स्टॉक क्लियरिंग प्रक्रिया का हिस्सा माना जा रहा है. इसके अतिरिक्त, नई i20 फेसलिफ्ट भी 10,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है. इस कार में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 120 hp पॉवर और 172 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. i20 एन लाइन की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है.


 


हुंडई ग्रैंड आई10 निओस


ग्रैंड आई10 निओस एक 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल  इंजन से लैस है, जो 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ  83hp/ 113 Nm आऊटपुट जेनरेट करता है. इसमें सीएनजी का भी विकल्प मिलता है, जिसमें 95Nm टॉर्क के साथ 69hp का आऊटपुट मिलता है. इसका मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट और टाटा टियागो से होता है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये है. इस कार पर 43000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं.



हुंडई ऑरा


ऑरा ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक का सेडान मॉडल है और इसमें समान पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है. ऑरा आवश्यक सुविधाओं और बड़े बूट स्पेस के साथ एक कंप्लीट पैकेज है. इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिज़ायर और होंडा अमेज़ से होता है. हुंडई ऑरा की एक्स शोरूम कीमत 6.43 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार पर 33000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं.



हुंडई वरना


हाल ही में लॉन्च की गई नई वरना ढेर सारे कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स से लैस है. इसे 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है. इसमें एक 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 160hp और 253Nm और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 115hp और 143Nm का आऊटपुट मिलता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स शामिल है. इसका मुकाबला फॉक्सवैगन वर्टस, स्कोडा स्लाविया और मारुति सुजुकी सियाज़ से होता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.96 लाख रुपये है. इस कार पर 25000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं.



हुंडई अल्काज़ार


Hyundai Alcazar SUV पर 20,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इसमें 6 और 7-सीटर विकल्प मिलते हैं. यह डीजल और पेट्रोल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें 1.5-लीटर CRDi डीजल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है. डीजल इंजन 116hp पॉवर के साथ 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि इसका टर्बो-पेट्रोल इंजन 160hp और 253Nm आऊटपुट जेनरेट करता है. टर्बो-पेट्रोल इंजन को 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इसका मुकाबला टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से होता है.



यह भी पढ़ें :- होंडा दे रही है अपनी कारों पर भारी छूट, करें 75 हजार रुपये तक की बचत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI