Hyundai Motor: नए वित्त वर्ष के पहले महीने में हुंडई के एसयूवी पोर्टफोलियो पर भारी डिस्काउंट और बेनिफिट्स मिल रहे हैं. हुंडई डीलर वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी, स्पोर्टियर वेन्यू एन लाइन, अल्काजार, टक्सन और कोना इलेक्ट्रिक पर छूट दे रहे हैं. हालांकि, एक्सटर और क्रेटा मॉडल पर इस महीने के दौरान कोई लाभ उपलब्ध नहीं है.
हुंडई वेन्यू, वेन्यू एन लाइन पर डिस्काउंट
वेन्यू एन लाइन, जो हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी का स्पोर्टियर वर्जन है, पहली बार 30,000 रुपये तक के बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध है, और ऑफर यह कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के तौर पर उपलब्ध है. यह कार 120hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है, इसमें स्टैंडर्ड वेन्यू से मामूली डिजाइन और मैकेनिकल डिफरेंस हैं. वेन्यू एन लाइन की एक्स शोरूम कीमत 12.08 लाख रुपये से 13.90 लाख रुपये के बीच है.
स्टैंडर्ड वेन्यू के टर्बो-पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर 35,000 रुपये और डुअल-क्लच वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक का बेनिफिट्स मिल रहा है. इसमें 83hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन वाली वेन्यू, जो केवल 5-स्पीड मैनुअल के साथ उपलब्ध है, पर इस महीने 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इस महीने वेन्यू डीजल पर कोई छूट नहीं दी जा रही है. वेन्यू का मुकाबला किआ सोनेट, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV300 से होता है.
हुंडई टक्सन पर छूट
कंपनी की कम बिकने वाली टक्सन पर इस महीने 2 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसा लगता है कि डीलरों के पास अभी भी टक्सन के MY2023 मॉडल का स्टॉक है, क्योंकि यह डिस्काउंट डीजल वेरिएंट पर उपलब्ध है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. हुंडई डीलर MY2024 टक्सन डीजल पर भी 50,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रहे हैं.
156hp, 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस टक्सन की कीमत एक्स शोरूम कीमत 29.02 लाख रुपये से 31.67 लाख रुपये के बीच है, और 186hp, 2.0-लीटर डीजल वेरिएंट की कीमत 31.55 लाख रुपये से 35.94 लाख रुपये के बीच है. दोनों मॉडल में स्टैंडर्ड तौर 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है, लेकिन डीजल वेरिएंट एकमात्र ऐसा ऑप्शन है जिसमें AWD भी मिलता है. टक्सन का मुकाबला जीप कंपास और फॉक्सवैगन टिगुआन से होता है.
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक पर डिस्काउंट
हुंडई की पुरानी ईवी, कोना इलेक्ट्रिक पर इस महीने 4 लाख रुपये की भारी छूट मिल रही है. इस छूट के साथ, हुंडई ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 19.84 लाख से 20.03 लाख रुपये के बीच है. इसकी एक्स शोरूम कीमत टॉप-स्पेक टाटा नेक्सन ईवी एम्पावर्ड + एलआर और एमजी जेडएस ईवी जैसी कारों के बराबर है.
कोना इलेक्ट्रिक में 39.2kWh बैटरी पैक मिलता है और यह 136hp, 395Nm इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है. इसकी ARAI रेंज 452km है. यह सिंगल प्रीमियम वेरिएंट में उपलब्ध है और डुअल-टोन फिनिश की कीमत 19,000 रुपये अधिक है.
यह भी पढ़ें -
महिंद्रा स्कार्पियो एन और क्लासिक के वेटिंग पीरियड में आई कमी, जानिए अब कितना करना पड़ेगा इंतजार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI