Hyundai Ioniq 5 Recalled: हुंडई ने इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट (ICCU) में कुछ समस्या की संभावना के कारण देश में Ioniq 5 को आधिकारिक तौर पर रिकॉल किया है. 


क्या है समस्या?


आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 21 जुलाई, 2022 और 30 अप्रैल, 2024 के बीच निर्मित Ioniq 5 की 1,744 यूनिट्स इस रिकॉल के अंतर्गत प्रभावित मानी गई हैं. यह समस्या ICCU से संबंधित है जो 12V बैटरी को डिस्चार्ज कर सकती है. 


फ्री में समस्या दूर करेगी कंपनी 


हुंडई अपने ग्राहकों ग्को बिना किसी खर्च के इस समस्या को ठीक करके देगी. Ioniq 5 के ग्राहक अपने डीलरशिप से संपर्क कर यह पता लगा सकते हैं कि उनका वाहन इस रिकॉल का हिस्सा है या नहीं. 


कीमत और पॉवरट्रेन


हुंडई की Ioniq 5 एक इलेक्ट्रिक SUV है और फिलहाल इसकी एक्स शोरूम कीमत 46.05 लाख रुपये है और इसे एकमात्र फुली लोडेड वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया 72.6kWh बैटरी पैक 215bhp पॉवर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस मॉडल में एक बार फुल चार्ज करने पर 631km तक की रेंज मिलने का दावा किया जाता है. 


चार्जिंग 


हुंडई Ioniq 5 को 11 kW AC चार्जर के साथ 6 घंटे 55 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि 150 kW DC चार्जर से इसे 21 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत और 350 kW DC चार्जर से केवल 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. 


फीचर्स 


इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें  12.3-इंच इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं. साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) और 360-डिग्री कैमरा मिलता है. यह 5 सीटर एसयूवी चार बाहरी रंग के विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें ग्रेविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक पर्ल और टाइटन ग्रे शामिल है. 


मुकाबला 


भारतीय बाजार में Ioniq 5 का मुकाबला Volvo XC40 रिचार्ज, Kia EV6 और BYD से होता है. साथ इसका मुकाबला BMW i4 और आने वाली Skoda Enyaq iV से भी होगा.


यह भी पढ़ें -


इस महीने भारी डिस्काउंट पर मिल रही हैं मारुति की ये कारें, जानें किस मॉडल पर कितनी छूट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI