Hyundai Verna Interior: वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया 21 मार्च, 2023 को अपनी न्यू जेनरेशन वेरना सेडान को लॉन्च करने वाली है. अब कंपनी ने इसके लिए एक नया टीज़र वीडियो रिलीज किया है, जिसमें इस कार का स्टीयरिंग व्हील और एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखाई दे रहा है. इसके स्टीयरिंग व्हील पर दिया गया लेन असिस्ट बटन साफ दिखाई दे रहा है, जिससे पता चलता है कि दिखाया गया मॉडल टॉप-स्पेक SX (O) ट्रिम ADAS यानि एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस है. साथ ही इसमें रियर प्रोफाइल पर 1.5L टर्बो बैजिंग के साथ अलॉय व्हील्स, एलईडी डीआरएल और एलईडी टेललैंप भी दिए गए हैं.
मिलेगा नया लुक
न्यू-जेनरेशन वरना का डिजाइन पहले से काफी अलग होगा. इस सेडान में आगे की ओर नए डिज़ाइन किए गए ट्रैपेज़ॉइडल फ्रंट ग्रिल, हुड पर सिग्नेचर बैज और फ्रंट में एक लंबी एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी गई है. साथ ही इसमें दिए गए स्लोपिंग रूफलाइन, सनरूफ, न्यू डिजाइन सी पिलर्स, सनरूफ, नए डिजाइन के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, ब्लैक्ड आउट बी पिलर्स और बड़े ग्लास एरिया के कारण इसका लुक और अधिक आकर्षक लगता है.
डाइमेंशन
कंपनी ने यह जानकारी दी है नई 2023 हुंडई वरना की लंबाई 4535mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1475mm होगी और इसका व्हीलबेस 2670mm है. इस कार का बाजार में होंडा सिटी से मुकाबला होगा. यह सेडान मॉडल लाइनअप में एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक और टेल्यूरियन ब्राउन जैसे 3 नए सिंगल टोन कलर स्कीम के साथ आएगी.
कैसा होगा पावरट्रेन?
2023 हुंडई वरना में 1.5L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा. नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 113bhp की मैक्सिमम पॉवर और 114Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल या iVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है. इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 160बीएचपी की पॉवर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस टर्बो-पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा. कंपनी के ये दोनों इंजन E20 इथेनॉल-मिश्रित फ्यूल पर भी काम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- इसी महीने ग्लोबल मार्केट में आएगी किआ ईवी 9, इन खूबियों से होगी लैस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI