Hyundai Creta N-Line: हुंडई ने जारी किया नई क्रेटा एन लाइन का टीजर, जानिए वीडियो में क्या दिखा?
हुंडई क्रेटा एन लाइन की एक्स शोरूम कीमत 17.50 लाख रुपये होने की उम्मीद है. बाजार में इसका मुकाबला किआ सेल्टोस GTX+ और X-Line के अलावा स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन जीटी लाइन से हो सकता है.
Hyundai Creta N-Line Teaser: हुंडई आई20 एन लाइन और हुंडई वेन्यू एन लाइन के बाद, भारत में दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी की हुंडई क्रेटा एन लाइन के तौर पर तीसरी पेशकश होने जा रही है. यह एसयूवी 11 मार्च को बाजार में आएगी. हुंडई ने एसयूवी का पहला टीजर जारी किया है, जिसमें इसके फ्रंट डिजाइन की झलक दिखाई गई है.
टीजर में क्या दिखा?
टीजर वीडियो में हमें एसयूवी के फ्रंट डिजाइन पर केवल एक मामूली से झलक मिलती है, संक्षिप्त नजर देता है. जैसा कि पहले जानकारी मिल रही थी, इसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और अपडेटेड फ्रंट ग्रिल की डिटेल्स देखने को मिली.
क्रेटा एन लाइन में पिछले स्पाई शॉट्स से ही एक स्प्लिट-एलईडी हेडलाइट सेटअप (टॉप पर एलईडी डीआरएल स्ट्रिप के साथ), एक छोटा ग्रिल और एक मोटा बम्पर मिलने की पुष्टि हुई थी. इसमें लाल ब्रेक कैलीपर्स, दोनों तरफ लाल स्कर्टिंग और एक अपडेटेड रियर बम्पर के साथ बड़े 18-इंच एन लाइन-स्पेशल अलॉय व्हील्स भी मिलने की उम्मीद है.
इंटीरियर अपडेट्स
हुंडई ने अभी तक हुंडई क्रेटा एन लाइन का इंटीरियर नहीं दिखाया है, लेकिन स्पाई शॉट्स के आधार पर, इसमें रेड एक्सेंट के साथ एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड और एक एन लाइन-स्पेसिफिक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा.
फीचर्स के मामले में, क्रेटा एन लाइन में अपने रेगुलर मॉडल के समान ही फीचर्स होंगे, जिसमें डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए), डुअल-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स शामिल हैं. सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडीएएस शामिल होंगे.
पावरट्रेन अपडेट
हुंडई क्रेटा एन लाइन रेगुलर मॉडल के समान 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो 160 पीएस और 253 एनएम का आऊटपुट जेनरेट करता है. हालांकि, इसमें 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के अलावा 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिल सकता है.
हुंडई स्पोर्टियर ड्राइविंग अनुभव के लिए स्पोर्टियर-साउंडिंग एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ स्टीयरिंग रिस्पॉन्स और सस्पेंशन सिस्टम में भी बदलाव कर सकती है.
किससे होगा मुकाबला
हुंडई क्रेटा एन लाइन की एक्स शोरूम कीमत 17.50 लाख रुपये होने की उम्मीद है. बाजार में इसका मुकाबला किआ सेल्टोस GTX+ और X-Line के अलावा स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन जीटी लाइन से हो सकता है.
यह भी पढ़ें -