Hyundai Exter: हुंडई ने अपनी माइक्रो एसयूवी Exter के डिज़ाइन का किया खुलासा, टाटा पंच से होगा मुकाबला
Hyundai Exter: एक्सटर एसयूवी को कंपनी अपने पोर्टफोलियो में वेन्यू के नीचे प्लेस करेगी. एसयूवी रेंज में यह कंपनी का एंट्री लेवल प्रोडक्ट होगा.
Hyundai Exter Design: वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने अपनी आने वाली नई माइक्रो एसयूवी एक्सटर का पहला लुक जारी कर दिया है. इससे इस नई एसयूवी में डिजाइन एलिमेंट्स की जानकारी मिलती है. इस डिजाइन को देखकर यह काफी आकर्षक लगती है. यह कैस्पर की तुलना में बहुत अधिक आकर्षक है, जिसकी कंपनी ग्लोबल मार्केट में बिक्री करती है. नई एक्सटर में DRLs के साथ स्लिम अपर ग्रिल के साथ डुअल ग्रिल दिया गया है. यह एक क्रॉसओवर डिजाइन में न आकर एक प्रॉपर एसयूवी डिजाइन में तैयार की गई है. साथ ही इसमें स्किड प्लेट और रूफरेल्स जैसे कई एसयूवी स्टाइलिंग एलिमेंट्स भी दिए गए हैं. इसके व्हील आर्च डिज़ाइन से भी यह पता चलता है कि यह फुल साइज एसयूवी है न कि एक माइक्रो एसयूवी. इसके डिजाइन में टू-पार्ट डीआरएल/हेडलैंप डिजाइन के साथ वेन्यू जैसा मिलता है.
वेन्यू के नीचे होगी प्लेस
एक्सटर एसयूवी को कंपनी अपने पोर्टफोलियो में वेन्यू के नीचे प्लेस करेगी. एसयूवी रेंज में यह कंपनी का एंट्री लेवल प्रोडक्ट होगा. इस कार का बाजार में टाटा पंच निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट काइगर से होगा. इसके डिजाइन से पता चलता है कि इसे एक फुल एसयूवी वाला लुक दिया गया है. कंपनी ने इस कार को खासतौर से भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया है.
इंजन
एक्सटर में AMT और मैन्युअल गियरबॉक्स के विकल्प के साथ 1.2l पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसके इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल और अन्य टेक्नोलॉजी ओरिएंटेड फीचर्स जैसे कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर्स से लैस होने की उम्मीद है. एक्सटर, एसयूवी सेगमेंट में कंपनी वेन्यू और क्रेटा के साथ लाइनअप में शामिल होगी. एक हैचबैक वाले प्राइस प्वाइंट पर आने संभावना के साथ यह एक हैचबैक खरीदने की चाह रखने वाले ग्राहकों को भी अपनी ओर आकर्षित करेगी. जल्द ही इसके बारे में अन्य कई जानकारियां सामने आने की उम्मीद है. इस कार की लॉन्चिंग इस साल त्योहारी सीजन के दौरान की जा सकती है.