Hyundai Exter Bookings: हुंडई मोटर इंडिया ने खुलासा किया है कि कंपनी को उसकी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, एक्सटर के लिए बुकिंग शुरू होने वाले दिन यानी 8 मई से अब तक 50,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है. यह कार 5.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ 10 जुलाई को लॉन्च की गई थी. कुछ डीलर्स के अनुसार फिलहाल इसके लिए 12 सप्ताह का वेटिंग पीरियड चल रहा है, जिसमें बढ़ोतरी हो सकती है. 


तेजी से बढ़ी बुकिंग


हुंडई के अनुसार कंपनी को 10 जुलाई से पहले, एक्सटर के लिए 10,000 बुकिंग मिल चुकी थी, जबकि लॉन्चिंग के एक महीने के अंदर ही यह आंकड़ा 50,000 के पार पहुंच चुका है. सबसे ज्यादा करीब 75 प्रतिशत बुकिंग सनरूफ वाले वेरिएंट के लिए है. इस कार में वॉयस-एक्टिवेटेड फीचर के साथ एसएक्स, एसएक्स(ओ) और एसएक्स(ओ) कनेक्ट वेरिएंट में सिंगल-पेन सनरूफ मिलता है. साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि करीब 33 प्रतिशत बुकिंग 5-स्पीड एएमटी वेरिएंट के लिए है, जिसमें पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं. हालांकि यह सुविधा केवल पेट्रोल के साथ उपलब्ध है, सीएनजी के साथ नहीं. इसके EX वेरिएंट के आलावा बाकी सब में 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है. 


पावरट्रेन 


एक्सटर में एक 1.2-लीटर कप्पा इंजन मिलता है, जो हुंडई की अन्य हैचबैक कारों में उपलब्ध है. यह इंजन पेट्रोल पर 83hp पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि इसमें सीएनजी पर 69hp पॉवर और 95.2Nm टॉर्क आउटपुट मिलता है.


फीचर्स 


हुंडई एक्सटर में फीचर के तौर पर एक फैक्ट्री-फिटेड डैशकैम, ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, कीलेस एंट्री, 8-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग और इन-बिल्ट नेविगेशन मिलता है. सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ईएससी, हिल असिस्ट कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा और सभी सीटों पर तीन-पॉइंट सीटबेल्ट दिए गए हैं. 


कीमत 


एक्सटर की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है. इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच, और मारुति सुजुकी इग्निस से होता है. टाटा ने सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए हाल ही में पंच को सीएनजी पावरट्रेन और सनरूफ से साथ अपग्रेड किया है.


यह भी पढ़ें :- अक्टूबर में आएगी टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट, इलेक्ट्रिक मॉडल भी साथ में होगा लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI