Hyundai Motor Sales: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. कंपनी ने इस दौरान साल-दर-साल के आधार पर 17.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. हुंडई ने 5.68 यूनिट्स के साथ भारत में एक वित्त वर्ष में सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है. हुंडई ने इस अवधि में 18.4 प्रतिशत की वार्षिक बढ़ोतरी के साथ 1.5 लाख यूनिट्स कारों को एक्सपोर्ट भी किया है. इस तरह कंपनी ने 2022-23 में कुल 7,20,565 यूनिट्स की बिक्री की है. जिसमें 18 फीसदी का इजाफा हुआ है. 


पिछले महीने भी हुई बंपर बिक्री 


कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया है कि क्रेटा, वेन्यू, अल्काजार और टकसन जैसी एसयूवी कारों के साथ ऑरा सेडान और ग्रैंड आई 10 Nios जैसी कारों की भी साल में सबसे अधिक बिक्री हुई है. पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 50,600 यूनिट्स और  10,900 यूनिट्स का निर्यात किया है. इस तरह कंपनी ने मार्च 2023 में 61,500 वाहनों की बिक्री की है. 


और बिक्री बढ़ने की उम्मीद


हुंडई ने देश में अपनी कारों की बिक्री को और अधिक मजबूत करने के लिए हाल ही में नई जनरेशन वरना को लॉन्च किया है. जिसमें कई सारे बड़े अपडेट दिए गए हैं. पिछले महीने इस कार की लॉन्चिंग के मौके पर हुंडई ने कहा था कि वह पुरानी वरना की तुलना में नई वरना की दोगुना बिक्री होने की उम्मीद कर रही है. 


कितनी है कीमत?


नई वरना देश में 10.90 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 17.38 लाख रुपये रखी गई है. इस तरह यह भारत में सबसे सस्ती मिड साइज सेडान कारों में से एक है. इस कार का मुकाबला होंडा सिटी फेसलिफ्ट, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टस और मारुति सुजुकी सियाज से मुकाबला करती है.


यह भी पढ़ें :- खरीदना चाहते हैं 7 सीटर एसयूवी, तो आने वाले इन दो नए मॉडल्स से आपकी तलाश हो सकती है पूरी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI