Hyundai Creta Facelift: शुरू हुई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग, जल्द होगी लॉन्च
Hyundai Creta Facelift Rival: इस कार का मुकाबला किआ सेल्टोस से होता है, जिसमें 2 पेट्रोल इंजन और 1 डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.
![Hyundai Creta Facelift: शुरू हुई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग, जल्द होगी लॉन्च Hyundai Motor started the booking of their Creta Facelift in Malaysia Hyundai Creta Facelift: शुरू हुई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग, जल्द होगी लॉन्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/504b1b3b3bc82ec947f8521f1065cf691681817557403456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyundai Motor: हुंडई मोटर अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट को मलेशिया में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसमें टकसन से प्रेरित फ्रंट फेसिया डिजाइन दिया गया है. इंडोनेशियाई और थाईलैंड के बाजारों के लिए यह अपडेट बहुत पहले ही देखने को मिल गया था. हालांकि अभी तक ब्राजील और भारतीय बाजार में यह अपडेट नहीं दिया गया है.
शुरू हो चुकी है बुकिंग
इस कार के लिए मलेशिया में ऑफलाइन और ऑनलाइन बुकिंग शुरू की जा चुकी है. इसके कीमतों की घोषणा अभी नहीं किया गया है. हुंडई सीमे डार्बी मोटर्स, क्रेटा को एकमात्र प्लस वेरिएंट में पेश करने वाली है, जिसे IVT गियरबॉक्स के विकल्प के साथ 1.5L MPi पावरट्रेन से लैस है. अभी इसमें कोई अन्य इंजन के मिलने की जानकारी नहीं है. यह 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जिसमें गैलेक्सी ब्लू पर्ल, मिडनाइट ब्लैक पर्ल, टाइटन ग्रे मेटैलिक, क्रीमी व्हाइट पर्ल और ड्रैगन रेड पर्ल शामिल हैं. इसके इंटीरियर में केवल ब्लैक ऑप्शन मिलेगा.
इंजन
मलेशियाई-स्पेक हुंडई क्रेटा में समान 1.5L NA MPi पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 115 पीएस की पावर और 143.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. भारत-स्पेक क्रेटा को यह पावरट्रेन भी मिलता है. मलेशिया में, क्रेटा में केवल एक आईवीटी यूनिट मिलता है.
फीचर्स
इस कार में फीचर्स के तौर पर 10.25” की इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, फैब्रिक सीट्स, चमड़े से लिपटा स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, 8” टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट, रिमोट स्टार्ट, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, एलईडी DRLs, पैडल शिफ्टर्स, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कई ड्राइव मोड्स और रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, ABS, ESC, ISOFIX, हिल असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग असिस्टेंस, टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्ट स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
कितनी होगी कीमत?
क्रेटा फेसलिफ्ट में ADAS भी मिलता है जिसमें कई क्रैश अवॉइडेंस फीचर्स मिलते हैं. इंडोनेशियाई-स्पेक क्रेटा फेसलिफ्ट को एशियन NCAP में प्रभावशाली 5 स्टार क्रैश रेटिंग मिली है. भारत-स्पेक क्रेटा फेसलिफ्ट में इनमें से कुछ फीचर्स मिलने की संभावना है. इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से 19 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.
किआ सेल्टोस से होता है मुकाबला
इस कार का मुकाबला किआ सेल्टोस से होता है, जिसमें 2 पेट्रोल इंजन और 1 डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें :- ये है भारत की सबसे महंगी कार, देखें कीमत, खासियत और तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)