Hyundai Exter Production: हुंडई मोटर ने चेन्नई स्थित अपने प्लांट में अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर का उत्पादन शुरू कर दिया है. इसकी कीमतों की घोषणा 10 जुलाई को की जाएगी, जबकि इसकी बुकिंग 11,000 रुपये की टोकन राशि पर काफी पहले ही शुरू हो चुकी है. 


हुंडई एक्सटर: डिजाइन


यह कार ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा सेडान पर आधारित है, लेकिन यह इन दोनों से बिल्कुल अलग दिखती है. इसमें हुंडई की कई कारों की तरह फ्रंट ग्रिल, सी-पिलर और टेल-लाइट्स पर एक पैरामीट्रिक डिज़ाइन मिलता है. एक्सटर में डीआरएल लैंप और एच-पैटर्न वाले सिग्नेचर टेल-लाइट्स मिलते हैं. एक्सटर में व्हील आर्च और दरवाज़ों पर बॉडी क्लैडिंग भी दी गई है. 


इंटीरियर


एक्सटर बाहर से अलग होने के बावजूद केबिन के मामले में ऑरा और ग्रैंड आई 10 से काफी समान है. इसका डैशबोर्ड डिज़ाइन इन दोनों से काफी मिलता जुलता है. इसमें 8-इंच की टचस्क्रीन भी दी गई है, हालाँकि, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए एक फुल डिजिटल यूनिट दिया गया है, जो i20 और वरना में भी देखने को मिलता है. एक्सटर में फर्स्ट इन सेगमेंट एक सनरूफ और एक डैशकैम मिलेगा, जिसे वॉयस कमांड से कंट्रोल किया जा सकता है. यह हाई वेरिएंट के लिए उपलब्ध होगा. डैशकैम केबिन और बाहरी दोनों व्यू को रिकॉर्ड करता है, और इसमें तीन रिकॉर्डिंग मोड हैं - ड्राइविंग, इवेंट और टाइमलैप्स. डैशकैम के फीचर के साथ एकमात्र हुंडई मॉडल वेन्यू एन लाइन फिलहाल बिक्री के लिए मौजूद है.


पावरट्रेन


एक्सटर में हुंडई का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83hp पॉवर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. एक्सटर में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट का भी विकल्प मिलेगा, जिसपर 69hp और 95.2Nm का आउटपुट मिलेगा. इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. 


किससे होगा मुकाबला


लॉन्च के बाद एक्सटर, हुंडई की सबसे किफायती एसयूवी होगी और इसका मुकाबला टाटा पंच, सिट्रोएन सी3 और मारुति सुजुकी इग्निस जैसी कारों के साथ होगा. टाटा पंच में एक 1.2 L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 85bhp और 113 Nm का आऊटपुट देता है. कंपनी जल्द ही इसका सीएनजी वर्जन भी लाने वाली है.


यह भी पढ़ें :- 15 अगस्त को महिंद्रा करेगी 5-डोर थार को शोकेस, साउथ अफ्रीका में होगा कार्यक्रम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI