(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hyundai Motor: 2024 में क्रेटा फेसलिफ्ट ईवी सहित कई नए मॉडल्स लाने वाली है हुंडई, एसयूवी सेगमेंट पर रहेगी कड़ी नजर
एसयूवी को ज्यादा ग्राहकों के पसंद किए जाने के कारण, हुंडई ने अपनी रेंज को अपडेट करने और मांग को पूरा करने के लिए इस सेगमेंट में और ज्यादा प्रोडक्ट्स लाने की योजना बनाई है.
Hyundai in 2024: एसयूवी के बाजार में बेहद पॉपुलर होने के साथ, हुंडई 2024 में एसयूवी पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने के लिए तैयार है, जिसमें कॉम्पैक्ट और प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में अलग-अलग प्राइस रेंज में कई नए लॉन्च की योजना बनाई गई है. हुंडई के पास पहले से ही क्रेटा और वेन्यू जैसी पॉपुलर एसयूवी के साथ-साथ हाल ही में पेश की गई एक्सटर भी मौजूद है. कंपनी अगले साल क्रेटा फेसलिफ्ट लाएगी और साथ ही नई टक्सन और क्रेटा बेस्ड ईवी का खुलासा कर सकती है.
इन मॉडल्स में होगा अपडेट
हुंडई अगले साल की शुरुआत नए 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ नए लुक और ज्यादा फीचर्स वाली नई क्रेटा फेसलिफ्ट के लॉन्च के साथ करेगी. अन्य नए लॉन्च में टक्सन फेसलिफ्ट शामिल है, इसमें एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर में भी कई कॉस्मेटिक अपडेट मिलेंगे, जबकि मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी नई अल्कज़ार भी पेश करेगी जो नई क्रेटा पर बेस्ड एक थ्री रो वर्जन है.
हुंडई क्रेटा ईवी
एक अन्य बड़ा लॉन्च क्रेटा ईवी होगा जो भारत में कंपनी की तीसरी ईवी पेशकश होगी और इसे कंपनी की सबसे किफायती ईवी के रूप में Ioniq 5 के नीचे रखा जाएगा. क्रेटा ईवी, नई क्रेटा फेसलिफ्ट पर बेस्ड होगी लेकिन इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट्स मिल सकते हैं. क्रेटा ईवी में 50kWh बैटरी पैक मिल सकता है जो 450 किलोमीटर ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगा और यह लगभग 500 किमी तक जा सकता है.
कंपनी लाएगी कई नई एसयूवी
एसयूवी को ज्यादा ग्राहकों के पसंद किए जाने के कारण, हुंडई ने अपनी रेंज को अपडेट करने और मांग को पूरा करने के लिए इस सेगमेंट में और ज्यादा प्रोडक्ट्स लाने की योजना बनाई है. ये नए प्रोडक्ट्स एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाएंगे, जिसमें अभी पहले से ही काफी प्रतिस्पर्धा है और अगले साल तक इसमें कई नए मॉडल्स का आगमन भी होगा.