Hyundai Micro SUV: जल्द पेश हो सकती है हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी, टाटा पंच को देगी टक्कर
Hyundai AI3 Rival: इस कार का मुकाबला टाटा पंच से होगा, जिसमें एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है.
Hyundai Micro SUV: हुंडई मोटर इंडिया देश में लगातार अपने नए मॉडल्स की लॉन्चिंग कर रही है. हाल ही में कंपनी ने अपनी नई मिड साइज सेडान नई जनरेशन वरना को लॉन्च किया है. जिसमें ढेर सारे नए बदलाव और नया इंजन दिया गया है. जिसे बाद में कंपनी अपने अन्य कारों में भी शामिल करेगी. साथ ही कंपनी इस साल के अंत तक कोडनेम AI3 वाली एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी भी लॉन्च करने वाली है.
कब लॉन्च होगी हुंडई AI3 लॉन्च?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हुंडई की यह माइक्रो एसयूवी को 2023 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने अब तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है. यह कार कंपनी के पोर्टफोलियो में ग्रैंड आई 10 नियोस और वेन्यू के बीच प्लेस की जाएगी.
कैसा होगा इंजन
इस नई माइक्रो SUV को K1 प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल कंपनी अपने ग्लोबल मॉडल कैस्पर के लिए करती है. इसमें एक 1.2-लीटर 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 81bhp की पॉवर और 114Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसमें सीएनजी का भी विकल्प मिल सकता है. इसमें मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे. साथ ही इसमें एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है जो वेन्यू और i20 में देखने को मिलता है.
कैसी होगी यह कार
नई Ai3 में 2,450 mm का व्हीलबेस मिल सकता है. यह छोटी एसयूवी हुंडई कैस्पर से काफी अलग दिखती है. स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि नई एआई3 में वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी के समान डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं. इसमें एक सिग्नेचर हुंडई ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी, H-आकार के टेल-लैंप और शार्क फिन एंटीना देखने को मिलेगा. इसकी लंबाई लगभग 3.8 मीटर होगी.
टाटा पंच से होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला टाटा पंच से होगा, जिसमें एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है.