Hyundai New Micro SUV: हुंडई मोटर अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर को देश में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस कार का देश में टाटा पंच से मुकाबला होगा. टाटा पंच ने बहुत कम समय में बाजार के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है. टाटा पंच की बिक्री को कम करने के लिए हुंडई मोटर भारतीय बाजार में एक्सटर की लॉन्चिंग करने वाली है.
मिलेगा आकर्षक लुक
हुंडई एक्सटर को कोडनेम एआई3 के नाम से जाना जाता है. यह कंपनी के कैस्पर एसयूवी से प्रेरित है. हुंडई एक्सटर कंपनी की सबसे किफायती कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल है. इसमें H-आकार के एलईडी DRLs के साथ वेन्यू की तरह ग्रिल पैरामीट्रिक शेप दिया गया है, हालांकि इसमें क्रोम स्टड्स की कमी लगती है. मुख्य ग्रिल के नीचे दो स्पोर्टी डिज़ाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं. इसके निचले ग्रिल में फ़्लैंक के साथ एक आकर्षक लुक दिया गया है. इसमें नए डिजाइन के 6 स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
डिजाइन
इसके बॉडी क्लैडिंग के कारण इसमें काफी शानदार लुक मिलता है. रेंडर के बोनट पर एक आकर्षक उभार है, जो एक्सटर को एक मस्कुलर लुक देता है. इसका फ्रंट बोनट इसे एक क्रॉसओवर एसयूवी अपील देता है. इसके ए-पिलर्स को वेन्यू की तरह ब्लैक-आउट किया गया है. इसके रूफ रेल्स के कारण इसकी लंबाई अधिक लगती है. इसमें AWD सिस्टम मिलने की संभावना जताई जा रही है.
पावरट्रेन
हुंडई एक्सटर के स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि इसमें टेपरिंग रूफ दी गई है, जिससे इसके एक थ्री रो एसयूवी होने की संभावना जताई जा रही है. जैसे कि रेनो ट्राइबर में देखने को मिलता है. एआई3 कोडनेम वाली इस एसयूवी को आगामी त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. इसमें एक 1.2L 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, जो कि 83 PS की पॉवर और 113.8 Nm का आउटपुट जेनरेट करता है, के साथ एक 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.2L इंजन के साथ सीएनजी पावरट्रेन का भी विकल्प मिल सकता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT का विकल्प मिल सकता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है.
टाटा पंच से होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला टाटा पंच एसयूवी से होने की संभावना है, जिसमें एक 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही यह कार ढेर सारे सुरक्षा फीचर्स से भी लैस है.
यह भी पढ़ें :- मार्च में टाटा मोटर्स ने की गाड़ियों की जमकर सेल, बेचे इतने वाहन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI