Hyundai Grand i10 NIOS Facelift और Aura Facelift के लॉन्च की जानकारी आई सामने, जानिए कब होगी बाजार में एंट्री
टाटा मोटर्स भी अपनी लोकप्रिय एसयूवी हैरियर का फेसलिफ्ट मॉडल ऑटो एक्सपो 2023 में पेश करेगी. इसमें काफी सारे नए बदलाव देखने को मिलेंगे. लेकिन इसमें मौजूदा इंजन को बरकरार रखा जाएगा.
Hyundai Grand i10 NIOS Facelift: हुंडई मोटर अगले साल कई नए मॉडल और फेसलिफ्ट को बाजार में लाने की योजना बना राही है. 2023 ऑटो एक्सपो में कंपनी Creta फेसलिफ्ट, Ioniq 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर और एक माइक्रो SUV कॉन्सेप्ट कार को शोकेस करेगी. नई पीढ़ी की Hyundai Verna भी इसी इवेंट में पेश हो सकती है. साथ ही कंपनी अगले साल अपनी हैचबैक ग्रैंड i10 Nios और कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा को भी फेसलिफ्ट अपडेट देगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नई 2023 Hyundai Grand i10 Nios 2023 के मध्य में और नई Hyundai Aura साल के अंत में लॉन्च होगी.
हुंडई ग्रैंड आई 10 NIOS फेसलिफ्ट
ग्रैंड i10 Nios फेसलिफ्ट में कंपनी सेंसुअस स्पोर्टीनेस डिजाइन लैंग्वेज, नए डिजाइन का फ्रंट बंपर और बम्पर के पास स्थित बूमरैंग के आकार का LED DRLs मिलेगा. इसमें नए एलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं. केबिन के अंदर भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. नई Hyundai Grand i10 Nios में नई इंटीरियर थीम और अपहोल्स्ट्री देखने को मिल सकती है. फेसलिफ्टेड वर्जन में भी मौजूदा 1.2L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता रहेगा, जो क्रमशः 83bhp के साथ 114Nm और 100bhp के साथ 172 Nm का आउटपुट देते हैं. इसमें सीएनजी वर्जन का भी विकल्प मिल सकता है.
हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट
अपडेटेड ग्रैंड i10 Nios की तरह ही इस कॉम्पैक्ट सेडान में Hyundai की सेंसुअस स्पोर्टीनेस डिज़ाइन देखने को मिल सकता है. इसमें नए डिजाइन के फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट बंपर और हेडलैंप मिलने की उम्मीद की जा रही है. बाकी इंटीरियर में एक्सटीरियर में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. कंपनी इसमें नए एलॉय व्हील्स सेट दे सकती है. अपडेटेड मॉडल लाइनअप डीजल इंजन को डिस्काउंटिन्यू कर दिया जाएगा. इसमें 83बीएचपी की पॉवर वाले 1.2L, 4-सिलेंडर पेट्रोल और 100बीएचपी पॉवर वाले 1.0L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा.
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स भी अपनी लोकप्रिय एसयूवी हैरियर का फेसलिफ्ट मॉडल ऑटो एक्सपो 2023 में पेश करेगी. इसमें काफी सारे नए बदलाव देखने को मिलेंगे. लेकिन इसमें मौजूदा इंजन को बरकरार रखा जाएगा.