Hyundai Creta N-Line Launch: हुंडई अपनी लोकप्रिय क्रेटा के स्पोर्टियर अवतार क्रेटा एन-लाइन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. अगले महीने की 11 तारीख को लॉन्च होने वाली नई क्रेटा एन-लाइन हुंडई की एन-लाइन रेंज में आने वाली तीसरी पेशकश होगी, जबकि आई20 एन-लाइन और वेन्यू एन-लाइन की पहले से ही बिक्री होती है. क्रेटा एन-लाइन केवल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ उपलब्ध होगी जो 160 एचपी की पॉवर जेनरेट करता है, हालांकि क्रेटा एन-लाइन के साथ जो नई बात होगी, वह है इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन का उपलब्ध होना, क्योंकि मौजूदा क्रेटा इस इंजन के साथ केवल डीसीटी के साथ उपलब्ध है. टर्बो पेट्रोल और मैनुअल के कॉम्बिनेशन के साथ, लोगों को यह निश्चित तौर पर पसंद आएगा.
मिलेगी दमदार परफॉमेंस
अन्य बदलावों में एक ट्यून्ड एग्ज़ॉस्ट शामिल है जो क्रेटा एन-लाइन को स्टैंडर्ड क्रेटा की तुलना में ज्यादा तेज बना देगा, साथ ही इसका रीट्यून सस्पेंशन ज्यादा मजबूत होगा और एक स्पोर्टी एक्सपीरियंस के लिए इसमें एक नया स्टीयरिंग शामिल किया जाएगा. यह इंजन मौजूदा क्रेटा की तरह ही परफॉर्मेंस देगा.
क्या होगा बदलाव
नई क्रेटा एन-लाइन के साथ साउंड, स्टीयरिंग और मोबिलिटी की महत्वपूर्ण फीचर्स को अपडेट किया गया है. नए बम्पर डिजाइन के साथ नए फ्रंट-एंड के साथ स्टाइलिंग अपग्रेड भी मिलेंगे. कार में वाइड चिन मिलेगी और इसमें बड़े 18 इंच के अलॉय व्हील भी शामिल होंगे. रियर स्टाइलिंग में डुअल एग्जॉस्ट टिप्स और बड़े डिफ्यूज़र के साथ बड़ा स्पॉइलर मिलेगा. इसका इंटीरियर भी काला होगा और लाल रंग की स्टिचिंग भी होगी. क्रेटा एन-लाइन का मुकाबला फॉक्सवैगन की जीटी टाइगुन और टर्बो पेट्रोल और जीटी लाइन के साथ सेल्टोस एक्स-लाइन से होगा. यह हुंडई के लिए, अब तक का सबसे प्रीमियम एन-लाइन प्रोडक्ट होगा.
यह भी पढ़ें -
Kia Seltos Recalled: किआ ने किया 4358 सेल्टोस एसयूवी को रिकॉल, कहीं आपकी कार तो नहीं है शामिल?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI