2024 Hyundai Alcazar SUV: दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी की 3-रो एसयूवी, हुंडई अल्काजार को जून 2021 में लॉन्च के बाद से पहली बार एक एक अपडेट मिलने वाला है. नई 2024 हुंडई अल्काजार के आने से पहले, कंपनी मार्च 2024 में क्रेटा एन लाइन को लॉन्च करेगी. नई अल्काजार एसयूवी में खास स्टाइलिंग और नए फीचर्स की एक लंबी रेंज को शामिल किया जाएगा, हालांकि इसके मौजूदा इंजन कॉन्फ़िगरेशन को बरकरार रखा जाएगा. आइए जानते हैं कि अपकमिंग अल्काजार फेसलिफ्ट एसयूवी में किन बदलावों के मिलने का अनुमान लगाया जा सकता है.


डिजाइन अपडेट


इसके बाहरी हिस्से में कुछ मामूली बदलाव मिलने की उम्मीद है. 2024 हुंडई अल्काजार में नई क्रेटा के समान कुछ डिजाइन एलिमेंट्स को शेयर किए जाने की उम्मीद है, जिसमें एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट ग्रिल, मामूली ट्वीक्ड फ्रंट और रियर बंपर, और अपडेटेड एलईडी हेडलैम्प्स और डीआरएल मिल सकते हैं. नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स के अलावा, साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इस एसयूवी में एक नया टेललाइट्स का सेट मिलने की संभावना है. 


शामिल होंगे नए फीचर्स


अल्काजार फेसलिफ्ट में क्रेटा से वाले नए डैशबोर्ड को शामिल किया जा सकता है, साथ ही सीट अपहोल्स्ट्री और इंटीरियर थीम के लिए भी बड़े अपडेट मिलने की संभावना है. इसके आलावा, एसयूवी में 10.25-इंच का ड्यूल स्क्रीन सेटअप, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जो क्रेटा में देखने को नहीं मिलता है. रिपोर्टों से पता चलता है कि नईअल्काजार में प्री-फेसलिफ्ट वेरिएंट के समान अन्य फीचर्स को बरकरार रखते हुए ADAS तकनीक को भी शामिल कर सकता है. 


पावरट्रेन में नहीं होगा बदलाव


जैसा कि पहले ही बताया गया है कि, नई 2024 हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में 2.0L, 4-सिलेंडर पेट्रोल और 1.5L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन को बरकरार रखा जाएगा. जो कि क्रमशः 159bhp/192nm और 115bhp/ 250nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. इसमें पहले की ही तरह 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की पेशकश की जाती रहेगी. इस एसयूवी में तीन ड्राइव मोड; कंफर्ट, इको और स्पोर्ट के साथ-साथ तीन ट्रैक्शन कंट्रोल मोड - सैंड, आइस और मड मिलते रहेंगे.


यह भी पढ़ें - 


टोयोटा ने किया भारत में लैंड क्रूजर 300 को किया रिकॉल, जानिए क्या है कारण?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI