New Generation Hyundai Verna: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर देश में न्यू जेनरेशन हुंडई वरना के रूप में अपना अगला बड़ा लॉन्च करेगी. कोडनेम BN7i वाली इस मिड साइज सेडान का मार्च 2023 से पूरी क्षमता के साथ प्रोडक्शन शुरू होने वाला है. अब कंपनी इस कार का प्रोडक्शन प्रतिवर्ष 40,000 यूनिट्स से बढ़ाकर 70,000 यूनिट्स तक करने वाली है. जिसमें से बड़ी संख्या में बाहरी देशों में भेजे जाने वाली यूनिट्स शामिल हैं. कंपनी इस कार को भारत में अप्रैल से जून के बीच लॉन्च कर सकती है.
क्या होगा अपडेट?
इस सेडान के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इस कार में एक 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन को 1.0L टर्बो इंजन के साथ रिप्लेस कर दिया जाएगा. साथ ही एक 1.5L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलेगा. यह गैसोलीन इंजन, आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस होगा, जिससे 115 bhp की पॉवर और 144 Nm का टार्क मिलेगा. इस कार में मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.
कैसे होंगे फीचर्स?
न्यू जेनरेशन वरना के फीचर्स की बात करें तो इसमें सबसे बड़ा अपडेट ADAS के रूप में देखने को मिलेगा. इस सिस्टम के साथ ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फ्रंट कोलिशन मेटिगेशन, लेन कीप एसिस्ट, लेन वार्निग जैसे फीचर्स मिलेंगे. इस कार में एक डुअल स्क्रीन सेटअप मिलेगा, जिसमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए इस्तेमाल होगा, जिसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलेगा.
कैसा होगा लुक?
नई 2023 Hyundai Verna में एक नया डिज़ाइन देखने को मिलेगा, जिसमें नई Tucson जैसा एक नया पैरामीट्रिक ज्वेल डिज़ाइन ग्रिल मिलेगा. इसमें एक टेपर्ड रूफ के साथ फास्टबैक, फुल एलईडी हैडलैंप्स, रिवाइज्ड फ्रंट बंपर और स्प्लिट टेललैंप्स देखने को मिलेंगे. मौजूदा वरना की तुलना में यह कार अधिक लंबी और चौड़ी होगी और इसमें अधिक केबिन स्पेस और बूट स्पेस मिलेगा.
स्कोडा स्लेविया से होगा मुकाबला
लॉन्चिंग के बाद इस कार का मुकाबला स्कोडा स्लेविया से होगा, जिसमें एक 1.0L और एक 1.5L इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के विकल्प मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें :- पीएम नरेंद्र मोदी ने E-20 फ्यूल से चलने वाली स्कोडा कुशाक और फॉक्सवेगन टाइगन को दिखाई हरी झंडी, बेंगलुरु में हुआ कार्यक्रम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI