Hyundai SUVs: हुंडई मोटर इंडिया 2024 में अपनी तीन पॉपुलर SUVs; क्रेटा, अल्काजार और टक्सन के अपडेटेड मॉडल्स को बाजार में लाने वाली है. 16 जनवरी को होने वाले कंपनी के निर्धारित इवेंट में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है. इसमें एडवांस डिजाइन और फीचर्स से लैस इंटीरियर जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) तकनीक शामिल है, मिलने की उम्मीद है. 


हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट


नई क्रेटा के मुख्य अपडेट्स में सेल्टोस की तरह एक नया फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है. इसके एक्सटीरियर में पर्याप्त बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें एक पॉवरफुल 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 1.5L पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा. इसके ट्रांसमिशन ऑप्शंस को भी प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तरह ही दिया जाएगा. कुछ प्रमुख अपग्रेड के साथ, नई हुंडई क्रेटा की कीमत में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.


 


हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट


इसके बाद हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट आने वाली है, जिसमें फीचर अपडेट्स के साथ मामूली डिजाइन चेंजेस देखने को मिलेंगे. स्पाई तस्वीरों से एक नए डिजाइन वाले फ्रंट ग्रिल, इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ अपडेटेड हेडलैंप, एक अपडेटेड फ्रंट बम्पर, नए अलॉय व्हील और नए एलईडी टेललाइट्स मिलने का संकेत मिलता है. इंटरनल अपडेट में नई सीट अपहोल्सट्री, एक अपडेटेड स्टीयरिंग व्हील और एक बेहतर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल किया जा सकता है. अल्कज़ार में मौजूदा 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन के ऑप्शन को बरकरार रखा जाएगा, जो क्रमशः 160bhp और 115bhp पॉवर जेनरेट करते हैं.



हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट


2024 हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट के ग्लोबल मार्केट में पेश होने के साथ 2024 में इसके बाजार में लॉन्च होने के संकेत मिल रहे हैं. हुंडई की इनोवेटिव पैरामीट्रिक डायनेमिक्स डिजाइन लैंग्वेज को सपोर्ट करते हुए, टक्सन फेसलिफ्ट में सिग्नेचर ग्रिल फीचर्स, अपडेटेड हेडलैंप, फ्रंट और रियर में क्लीन स्किड प्लेट्स, और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स को दिखाया गया है. नए स्टीयरिंग व्हील, अपडेटेड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम पैनल और अपडेटेड सेंट्रल कंसोल के साथ इंटीरियर को नया लुक दिया गया है. भारतीय बाजार में टक्सन 2.0 लीटर पेट्रोल और टर्बो डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ मौजूद रहेगी.



यह भी पढ़ें :- साल के अंत में स्कोडा की कार खरीदने का सुनहरा मौका, कंपनी दे रही है भारी डिस्काउंट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI