Hyundai Motor: हुंडई ने किया अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा, अगले दस सालों में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी कंपनी
Hyundai Motor Future Plans: हुंडई अगले 5 वर्षों में देश के प्रमुख राजमार्गों पर कई स्थानों पर 100 फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने वाली है.
Hyundai Motor Future Plan: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपने वाहन प्लेटफार्मों के मॉडर्नाइजेशन और इलेक्ट्रिक वाहनों को विकसित करने के लिए अपने फ्यूचर प्लान और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट्स का खुलासा किया है. कंपनी तमिलनाडु में अगले दस सालों में चरणबद्ध तरीके से 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यानि कंपनी 2032 तक अपने इस प्लान को पूरा करेगी. जिसके तहत कंपनी तमिलनाडु में एक बैटरी पैक असेंबली प्लांट भी स्थापित करने वाली है, जहां हर साल 1.78 लाख बैटरी पैक असेंबल किया जा सकेगा. साथ कंपनी के श्रीपेरंबुदूर संयंत्र की उत्पादन क्षमता को 8.5 लाख यूनिट तक बढ़ाने के लिए भी खर्च किया जाएगा.
कंपनी ने क्या कहा?
नई इलेक्ट्रिक कारों के विकास के अलावा, कंपनी अपने तमिलनाडु स्थित प्लांट में नए आईसीई मॉडल्स का की निर्माण करेगी. हुंडई मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ उनसू किम ने कहा कि कंपनी का यह नया निवेश, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के प्रोडक्शन पोर्टफोलियो को मजबूत करने और वाहनों टॉप-इन-क्लास फीचर्स और टेक्नोलॉजीज का इस्तेमाल करने में मदद करेगा.
कंपनी लगाएगी नए चार्जिंग स्टेशंस
हुंडई अगले 5 वर्षों में देश के प्रमुख राजमार्गों पर कई स्थानों पर 100 फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने वाली है. इसमें 60kW DC चार्जर के साथ 85 सिंगल चार्जिंग स्टेशन, 150kW DC चार्जर के साथ 10 सिंगल फास्ट चार्जिंग स्टेशन और 60kW और 150kW DC चार्जर के साथ 5 डुअल फास्ट चार्जिंग स्टेशन शामिल होंगे. ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, हुंडई इसमें नई तकनीकों का इस्तेमाल करना जारी रखेगी.
आएंगी नई इलेक्ट्रिक कारें
कंपनी फिलहाल भारत में दो इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करती है, जिसमें कोना इलेक्ट्रिक और आयोनिक 5 शामिल हैं. कंपनी का लक्ष्य एक किफायती इलेक्ट्रिक मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ EV सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाना है, जो कंपनी के 'स्मार्ट EV' प्रोजेक्ट के तहत आएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मॉडल करीब 200 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा और इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी. फिलहाल कंपनी अपनी क्रेटा ईवी की टेस्टिंग कर रही है.