इस महीने हुंडई की कारों पर मिल रही बंपर छूट, जानिए किस मॉडल पर कितनी होगी बचत
हुंडई, वेन्यू के नए जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई वेन्यू 2025 में नए तालेगांव प्लांट में वाली ब्रांड की पहली गाड़ी होगी. उम्मीद है कि इसे नई क्रेटा जैसा डिजाइन मिलेगा.
![इस महीने हुंडई की कारों पर मिल रही बंपर छूट, जानिए किस मॉडल पर कितनी होगी बचत Hyundai Motors offering heavy discounts on their selected models इस महीने हुंडई की कारों पर मिल रही बंपर छूट, जानिए किस मॉडल पर कितनी होगी बचत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/1e8228fd5c11a9feb2605e21574cf4531717483652151456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyundai Discount Offers: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर अपने ग्राहकों के लिए जून महीने में एक शानदार ऑफर लेकर आई है. कंपनी अपनी कारों पर भारी छूट दे रही है, जिसमें CNG, पेट्रोल-मैनुअल और पेट्रोल-ऑटोमेटिक मॉडल्स शामिल हैं.
एक्सटर पर है सबसे कम छूट
अगर, आप इस महीने आप हुंडई एक्सटर को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आप को इस पर केवल 10,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. दूसरी तरफ हुंडई i20 के पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट पर 45,000 रुपये का फायदा मिल रहा हैं, जबकि पेट्रोल-ऑटोमेटिक पर यह घटकर 30,000 रुपये रह जाता है, वेन्यू के टर्बो पेट्रोल-मैनुअल पर 45,000 रुपये, टर्बो पेट्रोल-ऑटोमेटिक पर 40,000 रुपये और पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट पर 35,000 रुपये की बचत होगी. इसी प्रकार वेन्यू N-लाइन पर 40,000 रुपये की छूट मिल रहा हैं.
हुंडई कोना EV पर मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
हुंडई वरना पर 35,000 रुपये तक की बचत करने का मौका दे रही है, जबकि अल्काजार को 65,000 रुपये की छूट के साथ घर ला सकते हैं, हुंडई टक्सन (2023 मॉडल) डीजल वेरिएंट पर 2 लाख रुपये और पेट्रोल वेरिएंट पर 50,000 रुपये का लाभ मिल रहा हैं, जबकि 2024 मॉडल पर छूट 50,000 रुपये है. कोना EV पर सबसे ज्यादा 3 लाख रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है.
भारत में आएगी न्यू जनरेशन हुंडई वेन्यू
हुंडई, वेन्यू के नए जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई वेन्यू 2025 में नए तालेगांव प्लांट में वाली ब्रांड की पहली गाड़ी होगी. उम्मीद है कि इसे नई क्रेटा जैसा डिजाइन मिलेगा. यह एक नए प्लेटफॉर्म पर भी बेस्ड हो सकती है. इंटीरियर में, एक नए डैशबोर्ड लेआउट की उम्मीद है. इसमें एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीटें जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें -
कर लें तैयारी, 10 लाख रुपये से कम कीमत पर भारतीय बाजार में आने वाली हैं 6 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी
इस नई नवेली हैचबैक ने Maruti Wagon R से छीना नंबर-1 का ताज, मार्केट पर छा गई ये सस्ती कार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)