नई दिल्ली: MPV (multi-purpose vehicle) की डिमांड फैमिली क्लास में ज्यादा देखने को मिल रही है. इस समय भारत में मारुति सुजुकी, महिंद्रा, रेनो और और टोयोटा की डिमांड काफी ज्यादा है. इस सेगमेंट में हुंडई मोटर इंडिया भी कदम रखने जा रही है, हम लगातार आपको हुंडई की नई MPV से जुड़ी जानकारियां देते आ रहे हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस साल अपनी MPV को लॉन्च नहीं करेगी, इसके लिए आपको अगले साल तक का इन्तजार करना पड़ सकता है. आइये जानते हैं इस कार के बारे में.
सोर्स के मुताबिक हुंडई की नई MPV ‘Hexa’ होगा, और इसमें वही इंजन मिल सकता है जो इस समय कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV, Venue को पावर देता है. इस समय Venue पेट्रोल और डीजल में आती है. जो क्रमशः 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन में हैं.
Hyundai ने पिछले ऑटो एक्सपो में अपनी नई MPV Hexa Space का कांसेप्ट मॉडल पेश किया था. हालांकि, उस समय कंपनी ने अपनी इस योजना को टाल दिया. लेकिन हाल ही में आई मारुति सुजुकी XL6, Renault Triber और महिंद्रा मराजो के आने से MPV सेगमेंट ने रफ्तार पकड़ी है.
इससे पहले जानकारी मिली थी कि कंपनी इस नई गाड़ी को इसी साल लॉन्च कर सकती है लेकिन कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लग गया जिसकी वजह से इसकी कंपनी को अपने कई मॉडल्स के लॉन्च को टालना पड़ा लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से नए मॉडल को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.
इनसे होगा मुकाबला
हुंडई की नई MPV का सीधा मुकाबला मारुति Ertiga और रेनो Triber से होगा मुकाबला. ये दोनों ही कारें कम बजट में हैं. और इनमें 7 लोगों के बैठने की जगह दी गई है. भारत में इन दोनों ही गाड़ियों की अच्छी डिमांड है. ऐसे में देखने वाली बातब यह है कि हुंडई नए मॉडल को किस कीमत में लेकर आती है.
यह भी पढ़ें
जानिए गर्मियों में क्यों लगती है कार में ज्यादा आग और इससे कैसे बचा जाए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI