Hyundai Aura New Generation: हुंडई ऑरा न्यू जेनरेशन का लुक आया सामने, मारुति सुजुकी डिजायर को देगी टक्कर
Hyundai Updated Sedan Car: हुंडई की इस अपडेटेड सेडान में ऑटो हेडलैम्प्स, नए 15-इंच अलॉय व्हील्स, नया फ्रंट बंपर, ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, नए डीआरएल (DRLs) दिए गए हैं. जिससे इसका लुक पहले से आकर्षक है.
Hyundai Car: मारुति के बाद देश दूसरे नंबर की दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार हुंडई ऑरा को कई अपडेट्स के साथ पेश कर दिया. जिसमें फीचर्स के साथ इसके इंजन और डिजाइन में भी कुछ बदलाव किये गए है. साथ ही कंपनी ने इसकी आधिकारिक तौर पर बुकिंग भी शुरू कर दी है. हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट को 11,000 रुपये के अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है. हालांकि, हुंडई ने अभी इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी है. इसकी कीमत और डिलीवरी का एलान हुंडई ऑटो एक्सपो में कर सकती है.
किये गए ये बदलाव
हुंडई की इस अपडेटेड सेडान में ऑटो हेडलैम्प्स, नए 15-इंच अलॉय व्हील्स, नया फ्रंट बंपर, ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, नए डीआरएल (DRLs) दिए गए हैं. जिससे इसका लुक पहले से आकर्षक नजर आ रहा है. कंपनी इस कार को छह कलर विकल्प के साथ पेश करेगी. जिसमें Starry Night एक नए कलर के रूप में शामिल किया जायेगा.
केबिन फीचर्स
इसके इंटीरियर फीचर्स की बात करें, तो हुंडई ने इसमें भी कई फीचर्स में बदलाव किया है. इस सेडान कार में नया 3.5-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, ऐपल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट के साथ, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, USB-C टाइप चार्जिंग पोर्ट दिए जायेंगे. वहीं पैसेंजर्स की बेहतर सेफ्टी के लिए इसमें चार एयरबैग दिए जायेंगे. इसके अलावा दो एयरबैग को अलग से लगवाने का विकल्प भी मिलेगा. इसके साथ-साथ इस कार में बर्गलर अलार्म, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC) और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
इंजन और पावर
हुंडई ऑरा 2023 सेडान कार में 1.2-L कप्पा पेट्रोल इंजन मिलेगा. जिसे 5-स्पीड मैनुअल (MT) या ऑटोमैटिक (AMT) ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जायेगा. ये इंजन 83 PS की अधिकतम पावर और 113.8 Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम होगा. इस कार में CNG किट का विकल्प भी मिलेगा, जो 69 PS की अधिकतम पावर और 95.2 NM का पीक टॉर्क देने में सक्षम होगा.
अन्य विकल्प
हुंडई की इस कार का मुकाबला मारुति की सेडान कार डिजायर से होगा. मारुति सुजुकी की सेडान कार डिजायर 6.24 लाख रूपये से 9.18 लाख रूपये की कीमत में उपलब्ध है. इसमें 1197 सीसी का मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प वाला इंजन मिलता है. ये कार 24kmpl टक माइलेज देती है.