Hyundai Grand i10 Nios Facelift: ऐसे में जब सभी कारों में छह एयरबैग दिए जाने की बात हो रही है, हुंडई ने अपनी 6 एयरबैग से लैस नई Grand i10 Nios हैचबैक कार को लॉन्च कर दिया है. नई निओस में 4 एयरबैग स्टैंडर्ड और 6 एयरबैग ऑप्शनल के तौर पर मिलते हैं. इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, एलईडी टेल लैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), चाइल्ड सीट एंकर (ISOFIX), फास्ट यूएसबी चार्जर (Type-C) जैसे 30 नए फीचर्स को जोड़ा गया है.


साथ ही हुंडई की इस कार के लिए कंपनी ने बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है. जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप पर जाकर 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है. 


हुंडई न्यू निओस डिजाइन 
इस नई कार को छह 6 कलर (पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन (नया), टील ब्लू और फ़ायरी रेड) के साथ, नए ग्रैंड i10 NIOS के लिए डुअल टोन कलर विकल्प (ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन (नया) और ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट) में भी पेश किया गया है. 


हुंडई न्यू निओस इंजन 
इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन इसके डीजल इंजन को कंटिन्यू नहीं किया गया. इसमें पहले वाला 1.2L कप्पा पेट्रोल, 1.2L कप्पा पेट्रोल AMT के साथ और 1.2L कप्पा पेट्रोल सीएनजी के साथ, जो 5 स्पीड मैनुअल (MT) ट्रांसमिशन के साथ ही मौजूद है.


हुंडई न्यू निओस कीमत 
जब सभी कारों में बेहतर सुरक्षा की उम्मीद की जा रही है, तो अपडेट्स के चलते कीमत बढ़ना स्वाभाविक है. खासकर तब जब हुंडई अपनी इस कार में छह एयरबैग का विकल्प देने जा रही है. जो कि इस सेगमेंट की कारों में अभी देखने को नहीं मिलता. इस कार को ऑटो एक्सपो में कंपनी की ही दूसरी सेडान कार फेसलिफ्टेड ऑरा के साथ पेश किया जायेगा. 


यह भी पढ़ें-
Auto Expo 2023: 3 साल बाद होने जा रहा है ऑटो एक्सपो, जानिए इस बार किस वजह से खास होगा इवेंट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI