Hyundai ने नई Verna की पहली तस्वीरें दिखाई, पहली बार मिलेगा 1.0L का टर्बो इंजन
एक बार फिर से हुंडई अपनी सबसे स्टाइलिश सेडान कार verna का नया अवतार जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रही है, कंपनी ने इस नई कार की तीन इमेज भी पेश कर दी हैं.
नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया अपनी नई फेसलिफ्ट सेडान कार Verna को भारत में जल्द लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने नई Verna की टीजर तस्वीरें जारी कर दी हैं, इन तस्वीरों में यह कार काफी स्पोर्टी और स्टाइलिश नजर आ रही है. खास बात यह है कि verna पहली बार 1.0L का टर्बो इंजन के साथ आएगी.
कब होगी लॉन्च ?
जिस तरह से कंपनी ने अभी से इस नई कार की तस्वीरें जारी कर दी हैं उसे देखकर लगता है कि कंपनी मार्च के अंत तक या फिर अप्रैल महीने में नई verna को लॉन्च कर सकती है. इस बार नई verna में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं.
डिजाइन में नयापन
नई verna के डिजाइन में इस बार काफी नयापन है, तस्वीरों पर नजर डालें तो इसके फ्रंट में काफी काम किया गया है, कार में नई फ्रंट ग्रिल, हेडलाइट्स, बम्पर और बोनट देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इसके साइड प्रोफाइल में भी नयापन है, जबकि कार का रियर लुक अब पहले से ज्यादा स्मार्ट और स्पोर्टी लगता है, यहां पर नई टेललाइट्स देखने को मिलती हैं. बाहरी डिजाइन काफी आकर्षक है, लेकिन नई verna का इंटीरियर अभी तक नहीं दिखाया गया है.
तीन इंजन ऑप्शन में
हुंडई की नई verna में इस बार तीन इंजन का ऑप्शन मिलेगा, इस कार में पहली बार 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 120hp का पावर जेनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन भी शामिल किया जाएगा. तीनो ही इंजन BS6 कम्प्लायंट होंगे. नई verna में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के अलावा 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा.
इनसे होगा मुकाबला
हुंडई की नई verna का सीधा मुकाबला होंडा की नई सिटी और मारुति सुजुकी सियाज जैसी कारों से होगा, आपको बता दें कि होंडा अप्रैल महीने में अपनी नई सिटी को भारत में लॉन्च करने जा रही है.
यह भी पढ़े