हुंडई मोटर इंडिया ने हाल ही अपनी नई Grand i10 Nios को भारत में उतारा. यह प्रीमियम और कई अच्छे फीचर्स से लैस है. लेकिन इसका बाहरी डिजाइन बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं पाया. फिलहाल अगर आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो कंपनी इस कार पर कुछ अच्छे ऑफर्स पेश कर रही है. आइये जानते हैं...


Grand i10 Nios के ऑफर्स


अगर आप 30-31 दिसंबर तक इस कार को खरीदते हैं तो आपको इसके पेट्रोल और डीजल मॉडल पर 20 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा इस कार पर Lowest EMI का ऑफर भी दिया जा रहा है. इन ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट या डीलर से संपर्क कर सकते हैं.


फीचर्स


Grand i10 NIOS में कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे अपने सेगमेंट में खास कार बनाते हैं, इसमें Fully ऑटोमैटिक AC, रियर AC वेंट, Eco-कोटिंग टेक्नोलॉजी, वायरलैस फोन चार्जर, वाशर के साथ रियर वाइपर, रियर defogger, रियर सीट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, USB चार्जर और रियर पावर आउटलेट जिसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है


इंजन और सेफ्टी फीचर्स


कंपनी ने नई Grand i10 Nios में सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा गया है. कार में ABS के साथ EBD, ड्यूल एयर बैग्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं. इंजन की बात करें तो कार में 1.2L Kappa पेट्रोल (BS-6) इंजन और 1.2L U2 CRDi डीजल इंजन मिलता है. ये दोनों ही इंजन परफॉरमेंस और माइलेज के लिहाज से बेहतर माने जा रहे हैं. यह कार 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है.


कीमत


Hyundai ने नई Grand i10 NOIS को 4 वेरियंट में (Era, Magna, Sportz, Asta) में उतारा है. कार की कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 7,99,450  लाख रुपये तक जाती है. ग्राहक अपनी पसंद का मॉडल चुन सकते हैं.


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI