Hyundai Santro और Grand i10 मिल रही हैं स्पेशल कीमत में, Maruti भी दे रही है बंपर डिस्काउंट
जुलाई का महिना एक नई कार खरीदने के काफी बढ़िया साबित हो सकता है, कार कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए बेस्ट डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं.
नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया जुलाई के इस महीने में अपनी कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है.अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए खास ऑफर्स और डिस्काउंट का सहारा लिया जा रहा है, जिसमें सीधा फायदा ग्राहकों का है. हुंडई के अलावा अन्य कार कंपनियां भी अपनी गाड़ियों पर कई अच्छे ऑफर्स दे रही हैं. आइये जानते हैं.
हुंडई का ग्राहकों के लिए स्पेशल डिस्काउंट
हुंडई ने अपनी छोटी कार Santro पर स्पेशल प्राइस ऑफर कर रही है. कंपनी Santro CNG Sportz मॉडल को 5,99,990 रुपये के स्पेशल स्पेशल प्राइस पर बेच रही है. इसके अलावा Grand i10 Sportz मॉडल को भी 5,99,990 रुपये के स्पेशल स्पेशल प्राइस पर बेच रही है, साथ इस कार पर 50 हजार रुपये की बचत का मौका भी मिल रहा है.
इसके अलावा हुंडई Santro के पेट्रोल मॉडल को खरीदने पर 45 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है, जबकि Grand i10 पर 60 हजार रुपये और Grand i10 Nios पर 25 हजार रुपए के फायदे मिल रहे हैं. इतना ही नहीं Elite i20 पर 35 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जबकि कॉम्पैक्ट सेडान कार AURA पर 20 हजार रुपए तक के फायदे मिल रहे हैं.
मारुति सुजुकी की कारों पर हैवी डिस्काउंट
मारुति सुजुकी की Baleno पर इस समय 35 हजार रुपये की बचत की जा सकती है. इसके आलावा प्रीमियम कार ignis पर 40 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा सेडान कार Ciaz पर 35 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है. इसमें 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस और पांच हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं कंपनी की फैमिली कार XL6 पर 20 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जो ऐक्सचेंज बोनस के रूप में दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें