Alto से भी सस्ता होगा Hyundai का ये नया मॉडल, थ्री-व्हीलर सेगमेंट में नए ऑटो की एंट्री
Hyundai New Three-Wheeler: हुंडई की कारें भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं. वहीं अब हुंडई एक और नए सेगमेंट में कदम रखने जा रही है. हुंडई भारत में अपने थ्री-व्हीलर्स की शुरुआत करने जा रही है.
Hyundai Three-Wheeler: हुंडई मोटर इंडिया देश की टॉप पांच कार कंपनी में से एक है. हुंडई की कारें भारत में काफी पॉपुलर हैं. लेकिन अब हुंडई थ्री-व्हीलर सेगमेंट में आने की तैयारी कर रही है. इस सेगमेंट में कार कंपनियों में से महिंद्रा, बजाज और Piaggio के मॉडल पहले से ही मौजूद हैं. इन कंपनी के प्रोडक्ट सीएनजी और डीजल पावरट्रेन के साथ आते हैं. अब इन कंपनियों को टक्कर देने हुंडई भी आ रही है.
Hyundai की नई शुरुआत, किसके साथ?
भारत में थ्री-व्हीलर सेगमेंट में आने के लिए हुंडई एक पार्टनर की तलाश कर रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए हुंडई ने टीवीएस (TVS) को अपना नया पार्टनर बनाने वाली है. ये दोनों कंपनी आने वाले समय में साथ मिलकर भारतीय बाजार में एक नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को लॉन्च कर सकती हैं.
इस नई पार्टनरशिप के बारे में अभी तक न तो हुंडई और न ही टीवीएस, दोनों कंपनियों में से किसी ने भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वेंचर में इंजीनियररिंग और डिजाइनिंग का काम करने वाली है. वहीं टीवीएस प्रोडक्शन का काम संभालेगी.
Hyundai के थ्री-व्हीलर में क्या होगा खास?
हुंडई का नया मॉडल कई शानदार फीचर्स से लैस हो सकता है. इस व्हीकल में मोबाइल कनेक्टिविटी, लाइव ट्रैकिंग और मेंटेनेंस रिमाइंडर के साथ कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. इस बात की उम्मीद की जा रही है कि भारत मोबिलिटी शो 2025 में हुंडई और टीवीएस इस मॉडल को शोकेस कर सकते हैं.
हुंडई-टीवीएस का ये नया इलेक्ट्रिक ऑटो सिंगल चार्ज में 170 से 180 किलोमीटर की रेंज के साथ आ सकता है. इसकी मारुति ऑल्टो से कम हो सकती है, यानी कि ये चार लाख रुपये की रेंज में मार्केट में कदम रख सकता है. भारत में थ्री-व्हीलर्स की सेल में बजाज ऑटो का दबदबा कायम है. वहीं अब हुंडई के भी एंट्री करने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें
घने कोहरे में गाड़ी चलाने में हो रही है दिक्कत? सिर्फ एक मिनट में ऐसे साफ होगा शीशे पर जमा फॉग