नई दिल्ली: अगर आप इन दिनों एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो अगस्त महीने में हुंडई, रेनो और Datsun की कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है. आइये जानते हैं किन कारों पर चल रहा है कितना डिस्काउंट. इन डिस्काउंट के चलते ऑटो कंपनियों की बिक्री में इजाफा देखने को मिल रहा है.


Hyundai का स्पेशल डिस्काउंट


अगस्त महीने में हुंडई मोटर इंडिया अपनी चुनिंदा कारों पर 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है .




  • Hyundai Elantra: 30 हजार रुपये का डिस्काउंट

  • Hyundai Aura 20:  हजार रुपये का डिस्काउंट

  • Hyundai Elite i20: 35 हजार रुपये का डिस्काउंट

  • Hyundai Grand i10 NIOS: 25 हजार रुपये का डिस्काउंट

  • Hyundai Grand i10: 60 हजार रुपये का डिस्काउंट

  • Hyundai Santo: 45 हजार रुपये का डिस्काउंट


Renault की गाड़ियों पर स्पेशल डिस्काउंट


इस समय डस्टर पर 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. लेकिन यह डिस्काउंट सिर्फ केरल में ही लागू है. बाकी देश के अन्य राज्यों में यह डिस्काउंट 70 हजार रुपये तक है. इसके अलावा कंपनी अपनी छोटी कार पर 40,000 हजार रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. यह डिस्काउंट सिर्फ केरल में लागू है जबकि अन्य राज्यों में यह डिस्काउंट 35,000 रुपये तक है.


इसके अलावा कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट MPV ट्राइबर पर 40,000 रुपये ताकि की बचत का मौका दे रही है और यह डिस्काउंट केरल में लागू हो जाएगा. जबकि अन्य राज्यों में यह डिस्काउंट 30,000 रुपये तक है.  इतना ही नहीं इस गाड़ियों की खरीद पर आपको 6.99 फीसदी की दर से स्पेशल रेट ऑफ़ इंटरेस्ट की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा पहले 4 महीने तक NO EMI ऑफर भी दिया जा रहा है.


Datsun की कारों पर 55,000 रुपये तक की बचत


Datsun अपनी  छोटी कार redi-Go पर इस समय 30,000 रुपये तक की बचत का मौका दे रही है. इस डिस्काउंट  के तहत कंपनी  15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 10,000 रुपये का लॉयल्टी डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा इस कार पर 5,000 रुपये का मेडिकल प्रोफेशनल्स डिस्काउंट भी मिल रहा है. इतना ही नहीं इस कार की खरीद पर 7.99 फीसदी का कम रेट ऑफ़ इंटरेस्ट (Rate of interest) का भी ऑफर मिल रहा है. Datsun redi-Go की कीमत 2.83 लाख रुपए से शुरू होती है,


इसके अलावा Datsun Go पर 55,000 रुपये तक की बचत का मौका दे रही है. इस डिस्काउंट के तहत 20,000 रुपये का नगद डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 10,000 रुपये का लॉयल्टी डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा 5,000 रुपये का मेडिकल प्रोफेशनल्स डिस्काउंट भी इस कार पर मिल रहा है. Datsun Go की कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है,


इसके अलावा कंपनी अपनी MPV (मल्टी पर्पस व्हीकल) Datsun Go Plus पर अगस्त के इस महीने में 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस डिस्काउंट के तहत 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है. इतना ही नहीं इस कार पर भी 5,000 रुपये का मेडिकल प्रोफेशनल्स डिस्काउंट मिल रहा है. Datsun Go Plus की कीमत 4.19 लाख रुपए से शुरू होती है, Datsun की सभी कारों पर मिलने वाला डिस्काउंट सिर्फ 31 अगस्त 2020 तक ही लागू रहेगा.


यह भी पढ़ें 



बारिश में स्कूटर चलाते समय ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, जानिए


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI