Hyundai ने अपने चेन्नई प्लांट में शुरू किया प्रॉडक्शन, पहले दिन बनाईं इतनी कारें
Hyundai ने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ख़ास स्कीम्स पेश की हैं, जिसमें फाइनेंस स्कीम का ऐलान भी किया है, इसमें 3 महीने कम EMI वाली स्कीम, बलून स्कीम, स्टेप अप स्कीम और सबसे लंबी अवधि वाली स्कीम शामिल है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने 23 मार्च 2020 से सभी ऑपरेशंस रोक दिए गए थे, लेकिन अब कंपनी ने अपने चेन्नई स्थित श्रीपेरंबदुर प्लांट में फिर से प्रॉडक्शन शुरू कर दिया है. कंपनी के मुताबिक राज्य और केंद्र सरकार के सभी दिशा-निर्देशों के अलावा 100 फीसदी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए प्रॉडक्शन किया है. अब कंपनी हर महीने 12,000-13,000 गाड़ियों का प्रोडक्शन करना चाहती है. पहले दिन कंपनी ने 200 कारों को रोल-आउट किया है.
महीनें के फर्स्ट वीक में कंपनी ने देश में अपने 225 शोरूम्स और वर्कशॉप्स में भी काम फिर से शुरू कर दिया है. खास बात यह है कि पहले दो दिन में कंपनी को 4,000 ग्राहकों की इंक्वायरीज आईं, जबकि 500 ग्राहकों ने कारों की बुकिंग कराई. इसके अलावा कंपनी 170 कारों को बेचने में सफल रही.
Hyundai ने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ख़ास स्कीम्स पेश की हैं, जिसमें फाइनेंस स्कीम का ऐलान भी किया है, इसमें 3 महीने कम EMI वाली स्कीम, बलून स्कीम, स्टेप अप स्कीम और सबसे लंबी अवधि वाली स्कीम शामिल है. हालांकि, यह स्कीम क्रेटा, एलांट्रा, Tucson और कोना जैसी कारों के लिए वैलिड नहीं है.
Tucson फेसलिफ्ट और नई i20 का का इंतजार
लॉकडाउन की वजह से कंपनी ने Tucson फेसलिफ्ट और नई i20 के लॉन्च को टाल दिया था, लेकिन जल्द ही इनके लॉन्च होने की ख़बरें सामने आ रही हैं. अभी कुछ समय हुंडई ने नई क्रेटा को लॉन्च किया था जिसकी 20,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं. इसके अलावा नई i20 अब एकदम नए अवतार में आ रही है, जिसमें इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इसके अलावा नई Tucson की ऑफिशल बुकिंग्स भी स्टार्ट हो चुकी है, यह पेट्रोल और डीजल इंजन में आएगी.
यह भी पढ़ें