Hyundai 2025 Santa Cruz: कार निर्माता कंपनी हुंडई ने सांता क्रूज के नए मॉडल की पेशकश की है. कंपनी ने 2025 सांता क्रूज की झलक न्यूयार्क ऑटो शो में दिखाई. सांता क्रूज का ये नया मॉडल 2024 के मॉडल का अपडेटेड रूप है. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव किया गया है. साथ ही हुंडई के इस नए मॉडल में नया इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है. कंपनी ने हुंडई 2025 सांता क्रूज के साथ ही अपने कुछ और भी प्रोडक्ट दिखाए.


कैसा है नया मॉडल?


हुंडई ने अपने इस नए मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बदलाव किया है. कंपनी ने मॉडल में फ्रेंट फेसिया नई ट्विक्ड ग्रिल लगाई है. इसके साथ ही अलॉय व्हील्स और डे टाइम रनिंग लैम्प को भी गाड़ी में बदला गया है. इस सांता क्रूज का इंटीरियर इसके एक्सटीरियर को कॉम्पलिमेंट करता है. इस गाड़ी में पैनोरैमिक कर्वड डिस्प्ले लगी है, जिसमें 12.3-इंच का ड्राइवर इंफॉर्मेशन क्लस्टर लगाया जा सकता है. साथ ही इस कार में 12.3-इंच का ऑडियो-वीडियो नेविगेशन (AVN) सिस्टम भी लगा है. हुंडई की कार में स्टीयरिंग व्हील और एयर वेंट्स भी नए लगाए गए हैं.




2025 सांता क्रूज का पावरट्रेन


2025 सांता क्रूज में दो दमदार पावरट्रेन दिए जा रहे हैं. इसमें एक 2.5-लीटर, डायरेक्ट-इंजेक्टेड इन-लाइन 4 सिलेंडर इंजन लगा है. इस इंजन से 191 bhp की पावर जेनेरेट होती है और 420 Nm का टॉर्क मिलता है. वहीं दूसरा इसमें 2.5-लीटर, डायरेक्ट-इंजेक्टेड टर्बो चार्जड इंजन लगा है, जिससे 281 bhp की पावर और 420 Nm का पीक टॉर्क मिलता है. इस गाड़ी में 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी लगा है, लेकिन टॉर्क के बदलते ही ये dual-clutch ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में बदल जाता है.


मॉडल में मिल रही कलर चॉइस


हुंडई 2025 सांता क्रूज में कलर ऑप्शन भी मौजूद हैं. इस मॉडल में रॉकवुड ग्रीन और Cnayon Red कलर के एक्सटीरियर का ऑप्शन है. इस कार में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए फॉरवर्ड अटेंशन वार्निंग (FAW) फीचर दिया गया है.




ये भी पढ़ें


Mahindra XUV.e8: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई महिंद्रा एसयूवी 700 ईवी, सामने आईं नई डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI