Hyundai Sales Report 2024: हुंडई ने साल 2025 के पहले दिन अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी की है, जिसमें पिछले साल की कार बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. कंपनी ने पिछले साल अपना रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कायम रखा है. हुंडई इंडिया ने घरेलू स्तर पर 6 लाख 5 हजार 433 यूनिट सेल की हैं.
इस प्रभावशाली बिक्री के साथ कंपनी ने भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में पहली पोजिशन हासिल की है. इसके अलावा कंपनी ने कुल 7 लाख 64 हजार 119 यूनिट को विदेशों बाजारों में भेजा है. जिन कारों की बदौलत कंपनी को बेहतरीन कस्टमर बेस मिला है, उनमें क्रेटा, वेन्यू, वर्ना और एक्सटर का नाम शामिल है.
पिछले महीने कितनी हुई बिक्री?
पिछले महीने के आंकड़ों की बात की जाए तो दिसंबर 2024 में हुंडई ने 55 हजार 78 यूनिट की कुल बिक्री दर्ज की. इसमें 42 हजार 208 यूनिट घरेलू बाजार तो वहीं 12,870 यूनिट को विदेशी बाजार में एक्सपोर्ट किया गया. बड़ी बात यह है कि कंपनी की हुंडई क्रेटा गेमचेंजर साबित हुई है. पिछले साल क्रेटा की कुल 1 लाख 86 हजार 919 यूनिट बेची गई.
हुंडई क्रेटा कंपनी की पॉपुलर कार है, जोकि मोस्ट सेलिंग कार है. इसके बेस मॉडल की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 20.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. हुंडई क्रेटा 1.5-लीटर के तीन इंजन वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इस कार में नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है.
क्रेटा में मिलते हैं ये फीचर्स
रिवाइज्ड क्रेटा में 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT), 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं. हुंडई क्रेटा में आपको ADAS लेवल-2, 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंंटिलेटेड सीटें और बहुत कुछ शामिल हैं. जबकि इंफोटेनमेंट सिस्टम को ज्यादा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट किया गया है.
यह भी पढ़ें:-
Bullet 350 की राइवल, क्या Royal Enfield के बदले इन मोटरसाइकिल को खरीदने में है फायदा?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI