Hyundai Exter: हार्दिक पांड्या बने हुंडई एक्सटर के ब्रैंड एंबेसडर, अगले महीने होगी लॉन्च
ऑल-न्यू एक्सटर के साथ, हुंडई का लक्ष्य सेगमेंट-लीडर टाटा पंच को टक्कर देना है. साथ ही इसका मुकाबला मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और सिट्रोएन सी3 जैसी कारों से भी होगा.
Hyundai Exter Brand Ambassador: हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में अपनी आगामी एक्सटर माइक्रो एसयूवी का आधिकारिक तौर पर प्रचार करने के लिए हार्दिक पांड्या को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि हार्दिक के पास "एक व्यक्तित्व हैं जो स्थायी, भरोसेमंद, करिश्माई, आत्मविश्वास से भरे और स्मार्ट हैं" और यह कंपनी की नई एसयूवी की खूबियों से मेल खाता है.
वेरिएंट्स और पावरट्रेन
हुंडई मोटर इंडिया ने पुष्टि की है कि एक्सटर की कीमतों की घोषणा 10 जुलाई 2023 को की जाएगी. यह EX, EX (O), S, S (O), SX और SX (O) कनेक्ट जैसे 6 ट्रिम्स में आएगी. इसमें ग्राहकों को दो इंजन के विकल्प मिलेंगे, जिसमें एक 1.2 लीटर पेट्रोल और सीएनजी किट के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है.
रेगुलर पेट्रोल इंजन में मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा, यह 83bhp की पीक पावर और 114Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. सीएनजी मोड में इसमें 69bhp की पॉवर और 95.2Nm का टार्क मिलेगा. एएमटी गियरबॉक्स एंट्री-लेवल ईएक्स ट्रिम को छोड़कर बाकी सभी ट्रिम्स में पेश किया जाएगा.
फीचर्स
हुंडई एक्सटर को कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा. जिसमें फ्रंट और रियर कैमरों के साथ डैशकैम और वॉयस कमांड के साथ एक इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगा. इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ स्टैंडर्ड रूप में 6 एयरबैग, रिमाइंडर के साथ थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट, हिल असिस्ट कंट्रोल, ABS और EBD, रियर पार्किंग सेंसर, isofix माउंट, फॉलो मी होम फंक्शन और, टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलेंगे.
किससे होगा मुकाबला
ऑल-न्यू एक्सटर के साथ, हुंडई का लक्ष्य सेगमेंट-लीडर टाटा पंच को टक्कर देना है. साथ ही इसका मुकाबला मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और सिट्रोएन सी3 जैसी कारों से भी होगा. इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये के आसपास होने की संभावना है. टाटा पंच में एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 85bhp की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.