Hyundai Electric Car: जनवरी 2023 में लॉन्च हुई हुंडई की इलेक्ट्रिक कार आयोनिक-5 अब ग्राहकों के हाथों सौंपी जानी शुरू हो गयी है. ये इलेक्ट्रिक कार लेटेस्ट सेफ्टी फीचर एडीएएस लेवल 2 के साथ पेश की गयी है. इसका मुकाबला बीवाईडी अट्टो-3 से होगा.
डिजाइन
हुंडई आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन की बात करें, तो इसे काफी आकर्षित करने वाला है. इसमें नया डैशबोर्ड, ग्रे इंटीरियर जिसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल-स्क्रीन सेटअप मौजूद है.
वहीं इससे मुकाबला करने वाली बीवाईडी अट्टो-3 में स्लीक हेडलैम्प्स, क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, क्रोम-लाइनड विंडो, फंकी अलॉय व्हील्स, स्लोपिंग रूफलाइन और कनेक्टेड टेल लैंप्स के साथ एक स्पोर्टी लुक दिया गया है, जो इसे आयोनिक-5 से बेहतर दिखने में मदद करता है.
पावर पैक
हुंडई आयोनिक-5 में दिए गए पावर पैक की बात करें, तो इसे 58kWh और 72.6kWh के दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. जो इसे 245Nm की अधिकतम पावर और 350Nm का हाइएस्ट टॉर्क देने में सक्षम है.
वहीं बीवाईडी एसयूवी में 60.48kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 200Nm की अधिकतम पावर और 310Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करता है. ये कार महज 7.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ सकती है.
ड्राइविंग रेंज
ड्राइविंग रेंज की बात करें, तो आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक कार को 18 मिनट में 80 % तक चार्ज किया जा सकता है और फुल चार्ज पर ये कार 580 किमी तक की ड्राइविंग देने में सक्षम है.
वहीं बीवाईडी अट्टो-3 एसयूवी की बात करें, तो इसे केवल 35 मिनट में 80 % तक चार्ज किया जा सकता है. इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स भी मौजूद हैं. फुल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक कार 521 किमी तक की दूरी तय कर सकती है. इसके अलावा इन दोनों ही गाड़ियों में ADAS सेफ्टी फीचर दिया गया है.
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, हुंडई आयोनिक-5 में बड़ा और आरामदायक 5-सीटर केबिन मिलता है. जिसमें ग्लास रूफ, 8-वे पावर-एडजस्टेबल सीट, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक हैंड्स-फ़्री टेलगेट और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ प्रीमियम अपहोस्ट्री की सुविधा दी गई है.
कीमत
हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक-5 की बिक्री भारत में 44.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में करती है. तो वहीं बीवाईडी अट्टो-3 इलेक्ट्रिक एसयूवी को 34 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.
बेशक आयोनिक-5 बीवाईडी की तुलना में बेहतर पावरट्रेन और ज्यादा रेंज देती है. लेकिन बेहतर कीमत और आकर्षक लुक के कारण बीवाईडी अट्टो-3 आगे है.
यह भी पढ़ें- MG Comet EV Launched: किफायती कीमत पर पेश हुई एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार, टाटा टियागो से करेगी दो-दो हाथ
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI