Hyundai ने शुरू किया SUV Creta को प्रोडक्शन, कार का ये फीचर है बेहद खास
हुंडई मोटर इंडिया ने SUV क्रेटा का उत्पादन अपने प्लांट में शुरू कर दिया. दावा है कि कुछ स्पेशल फीचर्स के कारण कार ज्यादा आकर्षक साबित होगी.
चेन्नई: देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने SUV क्रेटा का उत्पादन अपने प्लांट में शुरू कर दिया है. नई क्रेटा की मेन्यूफेक्चरिंग करते वक्त कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है. कंपनी का दावा है कि घरेलू मांग को आने वाले कुछ महीनों में पूरा करने के बाद कार का निर्यात भी शुरू हो जाएगा. कार के डिजाइन के समय 3D प्रिटिंग का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि कार को बेहतर बनाने के लिए कई कनेक्टेड फीचर्स जोड़े गए हैं.
नई क्रेटा के बनाने और डिजाइन में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. डिजाइन के वक्त 3D प्रिंटिंग का इस्तेमाल से इसके लुक को आकर्षक बनाया गया है. 3D प्रिंटिंग के इस्तेमाल से दो महीने के समय की बचत होने का कंपनी ने दावा किया है. साथ ही कार में कुछ खामियों का पता लगाने के लिए 3D स्कैनिंग का प्रयोग किया गया. कंपनी ने कार की मजबूती की तुलना अफ्रीकन हाथी के वजन से की है. BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन मिलेंगे. क्रेटा में ब्लूलिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है.
कंपनी ने कहा है कि अभी क्रेटा का उत्पादन सीमित संख्या में किया जा रहा है. लेकिन जल्द ही घरेलू मांग को पूरा करने के बाद कार का निर्यात शुरू कर दिया जाएगा. नई क्रेटा का इंटीरियर ड्यूल टोन कलर में है. जहां तक इसके डैशबोर्ड के ले-आउट की बात करें तो ये सिंपल होने के साथ आकर्षक भी है. इसी तरह का फीचर कुछ इसकी सीट्स में भी नजर आता है.
इसके स्टेयरिंग का डिजाइन नया और पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर रखा गया है. कार में टच स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम देने के साथ कई कनेक्टेड फीचर्स को भी एड किया गया है. कंपनी का दावा है कि क्रेटा में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे.
Coronavirus को लेकर फैलाई जा रही जागरुकता, JIO और BSNL नंबरों पर कॉल करने पर सुनाई देगा ये मैसेज
Coronavirus: पीएम बोले- अफवाहों पर ना दें ध्यान, डॉक्टर से लें सलाह, हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करें