देश की बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक Hyundai ने अपनी तीन कारों के कुछ वेरिएंट्स का प्रोडक्शन बंद करने का फैसला किया है. कंपनी ने पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue 1.0L Turbo S MT, Santro 1.1 MT Corporate, Santro 1.1 AMT Corporate, Grand i10 NIOS 1.2 MT Corporate, Grand i10 NIOS 1.2 AMT Corporate जैसी कारों को डिस्कंटीन्यू करने का ऐलान किया है.
इसलिए उठाया ये कदम
हुंडई मोटर इंडिया के मुताबिक इन तीनों पॉप्युलर कारों के इन वेरियंट्स की सेल में गिरावट दर्ज की जा रही थी, इसलिए इन कारों के प्रोडक्शन को बंद करने का फैसला किया गया है. Sentro और Grand i10 NIOS के जिन वेरिएंट्स का प्रोडक्शन बंद किया जा रहा है, वे लिमिटेड ए़डिशन मॉडल थे और फेस्टिव सीजन के बाद इनकी सेल नहीं हो रही थी.
Honda ने भी अपनी इन कारों को किया डिसकंटीन्यू
होंडा कोर्स इंडिया लिमिटेड ने भारत में अपनी प्रीमियम सेडान कार Civic और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल CR-V की बिक्री और प्रोडक्शन को बंद कर दिया था. Honda Civic को कंपनी ने पहली बार 2006 में और CR-V को 2003 में बाजार में उतारा था. कंपनी के कुल बिक्री में इन दोनों गाड़ियों की हिस्सेदारी महज तीन से चार फीसदी ही रही. साथ ही यह कारें भारतीय बाजार में कुछ खास नाम नहीं कमा सकीं. यही नहीं इन कारों की सेल में भी लगातार गिरावट देखी जा रही थी. इन दोनों कारों की बिक्री में इजाफा करने के लिए कंपनी ने ऑफर्स भी दिए लेकिन कुछ खास बात नहीं बनी.
ये भी पढ़ें
इस साल भारत में ये कंपनियां लॉन्च करेंगी लग्जरी कार, कीमत हैरान कर देगी
Tips: सर्दियों में कार के रेडिएटर समेत इन चीजों का रखें खास ख्याल, वर्ना हो सकती है दिक्कत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI