17 मार्च को Hyundai की नई Creta भारत में होगी लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारी
भारत में 17 मार्च को आ रही है हुंडई की नई क्रेटा, इस यह SUV पहले से ज्यादा फ्रेश और दमदार होगी
नई दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2020 जा चुका है, और जिन-जिन गाड़ियों से पर्दा उठाया था उनके लॉन्च होने का समय भी आ रहा है, देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने नई क्रेटा को ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था जिसे अब 17 मार्च को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है, कंपनी ने खुद इस बात की जानकारी मीडिया invite के जरिये दी है. आइये जानते हैं नई क्रेटा के बारे में.
नई क्रेटा में मिलेंगे 3 इंजन ऑप्शन
हुंडई नई क्रेटा को BS6 इंजन के साथ 3 इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च करेगी, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल होंगे.तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएंगे, इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के भी ऑप्शन होंगे.
नई क्रेटा में मिलेगी ब्लूलिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी
हुंडई ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV, वेन्यू में ब्लूलिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी को शामिल किया है, और यही टेक्नोलॉजी नई क्रेटा में भी देखने को मिलेगी. क्रेटा में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे, वहीं इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है जोकि एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा. नई क्रेटा की लम्बाई 30mm ज्यादा होगी जिसकी वजह से इसमें ज्यादा स्पेस मिलेगा.
एक दम नया डिजाइन
नई क्रेटा के डिजाइन में इस बारे काफी काम किया है, इसके डिजाइन में पहले से ज्यादा नयापन देने की कोशिश की गई है. नई क्रेटा के फ्रंट में अब नई ग्रिल शामिल की है. इसका अलावा फ्रंट एलईडी डीआरएल, स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प और फॉक्स स्किड प्लेट को जगह दी है. इतना ही नहीं इसके साइड लुक में थोड़ा नयापन देखने को मिलता है. जबकि पीछे से इसके डिजाइन में काफी नयापन देखने को मिलता है, यहां पर सबसे खास इसकी टेललाइट्स हैं. नई क्रेटा का डिजाइन कुछ-कुछ वेन्यू की याद दिलाता है.
यह भी पढ़े