आ रही है Hyundai की नेक्स्ट-जेनरेशन i20 प्रीमियम हैचबैक कार, जानें क्या होगा ख़ास
मारुति सुजुकी बलेनो और होंडा अमेज को कड़ी टक्कर देने के लिए हुंडई अपनी नई i20 ला रही है.
नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai अपनी प्रीमियम हैचबैक कार i20 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में नेक्स्ट-जेनरेशन i20 का स्केच जारी किया गया है, जिसमें कार काफी स्टाइलिश नजर आ रही है. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी मार्च में होने वाले 2020 Geneva Motor Show में इस कार को पेश करेगी.
स्टाइलिश डिजाइन
इस बार नई i20 में काफी बदलाव किये जायेंगे. इसके डिजाइन को पहले से ज्यादा अग्रेसिव और स्टाइलिश लुक्स देने की कोशिश की जायेगी. नई i20 में इस बार नया फ्रंट डिजाइन देखने को मिलेगा. इसमें नई ग्रिल, नए हेडलैंप और सिग्नेचर एलईडी डीआरएल देखने को मिलेंगे. सबसे ज्यादा आकर्षक इसका शार्प स्टाइल वाला सी-पिलर होगा. इसके अलावा इसके साइड डिजाइन और रियर लुक में भी काफी नयापन देखने को मिलेगा, यहां पर नई टेल लाइट्स और नया बंपर देखने को मिल सकता है.
BS6 इंजन के साथ
Hyundai नई i20 के इंजन के बारे में अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन देगी. इतना ही नहीं इस कार में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है. सोर्स के मुताबिक इस साल मई में नई i20 भारत में लॉन्च हो सकती है.
प्रीमियम होगा इंटीरियर
माना जा रहा है कि नई i20 का इंटीरियर इस बार पहले से काफी अलग होगा, उम्मीद लगाई जा रही है कि यह ग्रैंड आई 10 नियोस जैसा भी हो सकता है. इसमें 10.25-इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. इसके अलावा कार में वायरलेस चार्जिंग, ब्लूलिंक कार कनेक्टेड टेक्नॉलजी और लेदर सीट्स जैसे कई अच्छे फीचर्स मिल सकते हैं.
यह भी पढ़े