(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hyundai अगले साल नए लुक के साथ भारत में लॉन्च करेगी Creta facelift वर्जन
Hyundai नई क्रेटा भारत में अगले साल अपने Facelift वर्जन को लॉन्च कर सकती है. फिलहाल कंपनी ने इंडोनेशिया में Hyundai Creta Facelift को लॉन्च किया है. जानिए क्या है इस कार में खास.
Hyundai New Creta Launch : इंडियन मार्केट में Hyundai Creta की डिमांड काफी है. इसके कुछ वैरिएंट के लिए लोगों को 6-9 महीने तक का इंतजार भी करना पड़ रहा है. ऐसे में मौजूदा मॉडल पर इतनी डिमांड को देखते हुए कंपनी को अभी भारत में Hyundai Creta के नए मॉडल को लॉन्च करने की जरूरत महसूस नहीं हो रही है. अगले साल जब क्रेटा के 2 साल पूरे हो जाएंगे तो माना जा रहा है कि कंपनी इसके Facelift वर्जन को लॉन्च कर सकती है. फिलहाल कंपनी ने इंडोनेशिया में Hyundai Creta Facelift को लॉन्च किया है. इस नई कार में एक नया ग्रिल दिया गया है. आइए जानते हैं, इस कार में और क्या है खास.
नया वर्जन ज्यादा शार्प और स्पोर्टी
नई क्रेटा में एक पैरामीट्रिक हिडन लाइट्स थीम होगी जिसमें बड़े न्यू ग्रिल और अप-फ्रंट और नए हेलैंप्स होंगे. नए मॉडल में हेडलैंप्स नीचे हैं, जबकि DRL नीचे दिया गया है. रियर को बड़े रियर स्पॉइलर और नए टेललैंप के साथ नया लुक दिया गया है. कंपनी की भारत में बिक रही मौजूदा क्रेटा की तुलना में नया मॉडल ज्यादा शार्प और स्पोर्टी लगता है. अब देखना ये है कि भारत में जब इसका नया वर्जन लॉन्च होगा तो क्या इसी बदलाव के साथ होगा जो इंडोनेशिया में हुआ है.
प्रतिद्वंद्वी कंपनी का भी रखा जाएगा ध्यान
इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन को अधिक आकर्षक बनाने के साथ ही कंपनी MG Astor और Mahindra XUV700 जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की कार में मौजूद ADAS फीचर्स को भी जोड़ेगी. इसके अलावा इसमें मौजूदा क्रेटा की तरह इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, न्यू मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिग व्हील, लेदर सीट्स के अलावा 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा.
दमदार होगा इंजन
अगर इंजन की बात करें तो कंपनी नई Hyundai Creta Facelift को तीन इंजन ऑप्शंस के साथ बाजार में उतारेगी, जिसमें 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे. पेट्रोल इंजन वाली क्रेटा टर्बो में DCT व CVT विकल्प के साथ मिलेगी.
ये भी पढ़ें