Hyundai Electric Car: दुनियाभर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खूब डिमांज देखने को मिल रही है. कई कार निर्माता कंपनियां पेट्रोल और डीजल कारों के साथ ही इलेक्ट्रिक कारों के वेरिएंट भी भारत के साथ ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर रही हैं. वहीं हुंडई भी इस रेस में पीछे नहीं है. हुंडई मोटर ने इलेक्ट्रिक कारों पर अपना फोकस कर लिया है. इसके साथ ही हुंडई हाईब्रिड मोड में भी गाड़ियां लाने की स्ट्रेटजी तैयार कर रही है.


हुंडई के निशाने पर इलेक्ट्रिक कार


हुंडई मोटर ने आने वाले सालों के लिए कंपनी के प्लान पर फोकस कर लिया है. कंपनी का टारगेट है कि साल 2030 तक 5.55 मिलियन गाड़ियों की सेल करनी है. वहीं ऑटोमेकर्स का टारगेट है कि 5.55 मिलियन कारों में 2 मिलियन प्रोडक्ट इलेक्ट्रिक गाड़ियों के शामिल हों.


21 इलेक्ट्रिक कार होंगी लॉन्च


हुंडई मोटर एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ये नई इलेक्ट्रिक कार एक बार की चार्जिंग में 900 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकती है. कंपनी का टारगेट है कि साल 2030 तक 21 इलेक्ट्रिक कारों को बनाकर तैयार किया जाए. इसके साथ ही कंपनी इन इलेक्ट्रिक कारों में इस्तेमाल की जाने वाली बैटरी की कॉस्ट को कम करने की तरफ भी ध्यान दे रही है.




भारत में शामिल होंगी ये EVs


हुंडई मोटर भारत में SUVs के साथ ही इलेक्ट्रिक मॉडल भी लाएगी. कंपनी भारतीय बाजार में Kona और Ioniq 5 के बाद पहली मास मार्केट ईवी लाने जा रही है. क्रेटा ईवी, हुंडई की सबसे बड़ी लॉन्चिंग कार में से एक हो सकती है. क्रेटा ईवी के अलावा और भी कई नए मॉडल भारतीय बाजार में देखने को मिल सकते हैं.


क्रेटा ईवी का प्रोडक्शन इसी साल शुरू हो सकता है. वहीं अगले साल 2025 में ये इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में कदम रख सकती है. हुंडई ऐसी ईवी पर काम कर रही है, जिससे लोगों को उनमें चार्जिंग की टेंशन कम से कम लेनी पड़े.


ये भी पढ़ें


Nitin Gadkari Big Statement: सड़क हादसों से छिनती हैं सबसे ज्यादा जिंदगियां, नितिन गडकरी ने किया चौंकाने वाला खुलासा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI