नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया अब अप्जी नई 7 सीटर क्रेटा एसयूवी पर काम कर रही है. हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान साउथ कोरिया में देखा गया है, जहां पर इसकी फोटो भी लीक हुई हैं. टेस्टिंग के दौरान जो मॉडल देखा गया है उसकी लम्बाई 5 सीटर मॉडल के मुकाबले ज्यादा लम्बी है. यानी 7 सीटर हुंडई क्रेटा की लम्बाई 5 मीटर से कम हो सकती है.
इस समय 5 सीटर क्रेटा की लंबाई 4,300mm है. जबकि 7-सीटर मॉडल की लंबाई इससे 30mm तक ज्यादा हो सकती है. इतना ही नहीं 7 सीटर क्रेटा का व्हीलबेस 20mm ज्यादा होगा. इसके अलावा नए मॉडल में फ्लैट रूफ में मिलेगी. इसके अलावा रूफ रेल्स और स्लिम सी-पिलर दिए गए हैं.
7-सीटर क्रेटा में नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मिल सकता है. इसमें वही इंजन मिल सकते हैं जो इस समय मौजूदा Creta को पावर देते हैं. माना जा रहा है कि 7 सीटर Creta को इस साल या फिर अगले साल लॉन्च कर दिया जाएगा.
5 सीटर Creta की डिटेल्स
हुंडई ने हाल ही में नई Creta को लॉन्च किया है. नई Creta दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन में आई है. इसमें 5 वेरिएंट मिलेंगे. जिसमें E, EX, S, SX और SX (O) शामिल हैं. नई Creta की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 17.20 लाख रुपये तक जाती है. नई Creta में 10 कलर्स ऑप्शन मिलते हैं. इस गाड़ी को तीन इंजन ऑप्शन में उतारा है, नई Creta में तीन ड्राइव मोड्स (Eco, Comfort & Sport)मिलेंगे.
हुंडई ने नई Creta के डिजाइन में काफी काम किया है, अपने पुराने मॉडल की तुलना में इसका डिजाइन काफी अलग है. लेकिन यह बहुत ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाता, इसके डिजाइन में कंपनी की ही Venue की झलक नजर आती है.वहीं इसका इंटीरियर भी साधारण सा नजर आता है. लेकिन नई Creta में फीचर्स काफी सारे मिलेंगे. इसमें स्पेस ठीक है, सामान रखने के लिए इसके बूट में भी जगह अच्छी है. इतना ही नहीं इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी खूब ध्यान रखा है.
यह भी पढ़ें
BS6 Suzuki V-Strom 650 XT जल्द हो सकती है लॉन्च, टूरिंग के लिए है खास
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI