जल्द आ रही है हुंडई की माइक्रो एसयूवी कार, टाटा नैनो से भी छोटी कार की जानिए खासियत
कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई नई माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. जल्द ही यह दक्षिण कोरिया में लॉन्च होगी. इसके बाद सितंबर तक इसे इंडिया में उतारने की तैयारी है.
टाटा ने भारत में सबसे कम कीमत और सबसे छोटी कार नैनो को लॉन्च किया था लेकिन यह कार अपना प्रभाव नहीं छोड़ सकी. पर जब बात एसयूवी SUV की हो तो इसके प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ जाती है. ज्यादातर लोगों को एसयूवी पसंद होती है लेकिन ज्यादा कीमत की वजह से वह उसे खरीद नहीं पाते. इसी उद्येश्य से दक्षिण कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने सबसे छोटी एसयूवी निकालने का फैसला किया है. जल्द ही यह बाजार में बिक्री के लिए तैयार हो जाएगी. दिलचस्प बात यह है कि इस कार की लंबाई टाटा की नैनो से भी कम है. जाहिर है इसकी कीमत भी कम होगी.
कैस्पर नाम पर चर्चा
मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक हुंडई कंपनी ने इसे माइक्रो SUV नाम दिया है. इसकी लंबाई टाटा नैनो से भी छोटी होगी. हुंडई ने कोरिया में SUV का नाम कैस्पर रखा गया है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरियाई बाजार में इसका मार्केटिंग नाम AX1 माइक्रो-SUV होगा. हुंडई अपनी कारों को यूनिक नाम देने के लिए जानी जाती है. इसलिए कोरिया में माइक्रो-SUV का नाम कैस्पर ( Casper) ही होगा, इस पर कुछ निश्चित नहीं कहा जा सकता.
गाड़ी की विशेषताएं
हुंडई कैस्पर लगभग 142 इंच (3,595mm) लंबी, लगभग 63 इंच (1,595mm) चौड़ी और लगभग 62 इंच (1,575mm) ऊंची है. यानी हुंडई की सबसे छोटी SUV थोड़ी छोटी और संकरी होगी, लेकिन इसकी सबसे छोटी पेशकश सैंट्रो हैचबैक से लंबी होगी.
चार-सिलेंडर एस्पिरेटेड इंजन
कैस्पर में 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर वाला एस्पिरेटेड इंजन लगा है. हुंडई ने लागत कम रखने के लिए सैंट्रो के 1.1-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ माइक्रो-SUV के निचले वेरिएंट भी पेश कर सकता है. हुंडई कैस्पर का मुकाबला टाटा HBX माइक्रो-SUV, मारुति सुजुकी इग्निस और महिंद्रा KUV 100 जैसी हाई-राइडिंग हैचबैक से हो सकता है.
सितंबर तक ग्लोबल मार्केटिंग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को सितंबर तक ग्लोबल मार्केट में उतारा जा सकता है. इसके बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. भारत में सब-फोर-मीटर वेन्यू कॉम्पैक्ट SUV में टाटा नेक्सन ( 7.19 से 13.23 लाख रुपए), मारुति विटारा ब्रेजा ( 7.51 से 11.41 लाख) और हुंडई वेन्यू ( 6.92 - 11.78 लाख) जैसी गाड़ियां आती हैं.
ये भी पढ़ें-
ब्रिटेन के अधिकतर हिस्सों में आज से लॉकडाउन की पाबंदियां हटाई जाएंगी, जानिए पीएम ने क्या कहा