Hyundai Tucson Facelift: ADAS और 12.3 की टचस्क्रीन के साथ लॉन्च हुई हुंडई की ये एसयूवी, जानें कीमत
हुंडई ने अपनी नई कार टक्सन फेसलिफ्ट को यूएसए मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस कार में 12.3 इंच की डुअल डिजिटल टचस्क्रीन दी गई है. वहीं इस कार में एडीएएस सिस्टम भी मौजूद है.
![Hyundai Tucson Facelift: ADAS और 12.3 की टचस्क्रीन के साथ लॉन्च हुई हुंडई की ये एसयूवी, जानें कीमत Hyundai tucson facelift launched in new york usa with launched with ADAS and 12 inch touchscreen know the price details here Hyundai Tucson Facelift: ADAS और 12.3 की टचस्क्रीन के साथ लॉन्च हुई हुंडई की ये एसयूवी, जानें कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/20/8803d4a126777501295a89466e4b11c017214645314101071_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyundai Tucson Facelift: हुंडई ने अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी टक्सन फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है. हालांकि अभी इस कार को यूएसए बाजार में उतारा गया है. वहीं इस कार में कंपनी ने एडीएएस सिस्टम के साथ एक 12.3 इंच की बड़ी टचस्क्रीन भी उपलब्ध कराई है. इस कार में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं. बताते चलें कि इस कार को कंपनी ने 2023 के न्यूयॉर्क ऑटो शो में शोकेस किया था.
क्या है खास
नई हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट में कंपनी ने नया और यूनिक डिजाइन उपलब्ध कराया है. वहीं इस कार में नई ग्रिल के साथ एलईडी डीआरएल भी दिया गया है. इस कार में नया बंपर, नया फेशिया और नया अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध कराए हैं.
फीचर्स
अब नई हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करें तो फीचर्स में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. कार में कंपनी ने फॉस्ट प्रोसेसर और डुअल 12.3 इंच की डिजिटल टचस्क्रीन प्रदान कराई है. इसके अलावा टक्सन फेसलिफ्ट में नए डैशबोर्ड के साथ ही एक नया सेंटर कंसोल भी दिया गया है. इसके अलावा कार में एलईडी लाइट्स, कीलेस एंट्री, 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ एडीएएस और 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है.
पावरट्रेन
नई हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट में कंपनी ने 2.5 लीटर का इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 187 बीएचपी की अधिकतम पावर जनरेट करेगा. वहीं हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट हाइब्रिड में कंपनी ने 1.49 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया गया है. साथ ही इसमें 1.6 टर्बोचार्ज्ड इंजन भी दिया हुआ है जो 231 बीएचपी की पावर जनरेट करता है.
कीमत
नई हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट की कीमतों की बात करें तो कार के बेस मॉडल की कीमत 28335 डॉलर यानी भारतीय रुपये में करीब 23.70 लाख रुपये रखी है. वहीं कार के हाइब्रिड मॉडल की कीमत 27.70 लाख रुपये और टक्सन प्लग इन हाइब्रिड की कीमत 33 लाख रुपये रखी है. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं. जानकारी के अनुसार जल्द ही कंपनी हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट को भारतीय मार्केट में भी लॉन्च करने की तैयारी में है.
यह भी पढ़ें: Citroen Basalt: सिट्रोएन की नई कार जल्द मारेगी मार्केट में एंट्री, जानें क्या होगा खास
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)