Hyundai Tucson Facelift: हुंडई ने किया टक्सन फेसलिफ्ट का खुलासा, अगले साल होगी भारत में लॉन्च
इसके पावरट्रेन में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है और इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलना जारी रहेगा. यह भारत में हुंडई की एकमात्र कार है जिसमें 2.0 लीटर पेट्रोल मौजूद होगा.
Hyundai Tucson Facelift: हुंडई ने अपनी प्रीमियम एसयूवी 2024 टक्सन फेसलिफ्ट को अपडेटेड डिजाइन के साथ पेश कर दिया है. हालांकि मौजूदा टक्सन भारतीय बाजार में अधिक पुरानी नहीं हुई है, लेकिन इसके नए अपडेटेड फ्रेश मॉडल के अगले साल भारत में आने की उम्मीद है. इसमें कोई बड़ा अपडेट नहीं होगा, बल्कि इसमें अपडेटेड इंटीरियर के साथ फ्रंट डिज़ाइन में बदलाव किया गया है. सामने की तरफ, पैरामीट्रिक ग्रिल में बदलाव किया गया है और बम्पर को अधिक मस्कुलर लुक दिया गया है और इसमें मोटी स्किड प्लेट भी दी गई है. इसके बम्पर का लुक भी अधिक एंगुलर है. किनारे भी अधिक क्लीन हैं. नए अलॉय व्हील डिज़ाइन और मोटी क्लैडिंग के साथ साइड में भी अपडेट दिया गया है.
इंटीरियर और फीचर्स
इसके इंटीरियर में कर्व्ड ट्विन स्क्रीन डिस्प्ले के साथ बड़े बदलाव दिए गए हैं, जो हुंडई के बड़े ग्लोबल मॉडल एसयूवी की तरह ही है. इसमें एक नए लुक वाला स्टीयरिंग व्हील भी है जो जेनेसिस जैसा है और नए बटन डिज़ाइन के साथ एक नए लुक वाला सेंटर कंसोल लेआउट है. अब इसमें हैप्टिक कंट्रोल नियंत्रण है, लेकिन क्लाइमेट कंट्रोल के लिए फिजिकल बटंस दिए गए हैं. इसमें फुल वाइड एयरकॉन वेंट को भी बदल दिया गया है और कुल मिलाकर अब केबिन अधिक प्रीमियम और यूजर फ्रेंडली हैं.
पावरट्रेन
इसके पावरट्रेन में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है और इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलना जारी रहेगा. यह भारत में हुंडई की एकमात्र कार है जिसमें 2.0 लीटर पेट्रोल मौजूद होगा, क्योंकि अलकज़ार में अब 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल मिल रहा है जो वरना में भी मिलता है. इन छोटे अपडेट के साथ नई टक्सन नए हुंडई डिज़ाइन एलिमेंट्स के साथ लैस होगी. भारत में, टक्सन पिछले साल से बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह अन्य प्रीमियम एसयूवी के साथ मुकाबला करती है.