Hyundai Tucson Facelift: हुंडई ने पिछले साल अपनी फोर्थ जेनरेशन टकसन एसयूवी को लॉन्च किया था, जिसके बाजार में एक साल पूरे होने वाले हैं, हालांकि यह अभी अधिक पुरानी नहीं हुई है, लेकिन कंपनी ने इसके अपडेटेड मॉडल पर काम करना शुरू कर दिया है. हाल ही में इसके एक टेस्टिंग म्यूल को ऑस्ट्रियाई आल्प्स में देखा गया. नई 2024 हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट को टोइंग ड्यूटी करते हुए देखा गया. हालांकि पूरी तरह ढके होने के कारण इसके अंदर और बाहर क्या अपडेट मिलेंगे, इसकी अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है. 


डिजाइन 


स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें ज्यादातर कॉस्मेटिक बदलाव फ्रंट फेसिया में देखने को मिलेगा. इसमें एक नई डिजाइन वाली ग्रिल, डीआरएल सिग्नेचर के साथ री डिजाइन किए गए हेडलैंप और एक अपडेटेड बम्पर मिलेगा. हालांकि फ्रंट क्वार्टर पैनल और बोनट पहले जैसे ही रहेंगे. इसमें नया रियर बंपर और टेललैंप क्लस्टर मिल सकता है.


फीचर्स और इंजन


इसके डैशबोर्ड पर कुछ बड़े अपडेट देखने को मिल सकते हैं. नई 2024 हुंडई टकसन फेसलिफ्ट में एक नए स्टीयरिंग व्हील और एक अपडेटेड सेंटर कंसोल और नया इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है. यूरोप में इस एसयूवी में मौजूदा 1.6L पेट्रोल और डीजल इंजन को बरकरार रखा जा सकता है. हाई ट्रिम्स में AWD सिस्टम और निचले वेरिएंट में FWD सेटअप मिलेगा. अमेरिका में टकसन 2.5L इंजन के साथ हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों के साथ बेची जाती है.


हुंडई मोटर का इंडिया प्लान 


हुंडई मोटर भारत में एक्सटर के साथ माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करने वाली है. इसे 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. वहीं कंपनी 2024 की शुरुआत में क्रेटा फेसलिफ्ट को पेश करेगी. हाल ही में नई आई 20 को भी भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. फिलहाल, हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट के भारत लॉन्च के बारे में कोई खबर नहीं है. हुंडई टकसन का भारतीय बाजार में महिंद्रा एक्सयूवी 700 से मुकाबला होता है, जिसमें डीजल और पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. साथ ही इसमें ADAS भी मिलता है.


यह भी पढ़ें :- टोयोटा हिलक्स पर मिल रहा 6 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI