Hyundai Genesis GV80 Unveiled: हुंडई ने अनवील की अपनी जेनेसिस जीवी80 कूपे कॉन्सेप्ट कार, जानें इसमें क्या कुछ है खास
Hyundai Genesis GV80: हुंडई के स्वतंत्र ब्रांड जेनेसिस का, 2030 तक 8 हाइड्रोजन कारों और बैटरी मॉडल के साथ लाइनअप को पूरा करने के अलावा, ग्लोबल मार्केट में एक साल में 4,00,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य है.
![Hyundai Genesis GV80 Unveiled: हुंडई ने अनवील की अपनी जेनेसिस जीवी80 कूपे कॉन्सेप्ट कार, जानें इसमें क्या कुछ है खास Hyundai unveiled its coupe car Hyundai genesis in new York check the details here Hyundai Genesis GV80 Unveiled: हुंडई ने अनवील की अपनी जेनेसिस जीवी80 कूपे कॉन्सेप्ट कार, जानें इसमें क्या कुछ है खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/63db460c4bb1e41279fd5e19af9d25a61680611509953551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upcoming Hyundai Coupe Car: साउथ कोरिया की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी हुंडई मोटर ने न्यूयॉर्क में अपनी कॉन्सेप्ट कार जेनेसिस जीवी80 कूपे को अनवील कर दिया है. इससे पहले कंपनी अपनी स्पीडियम कूपे कॉन्सेप्ट को भी पिछली साल न्यूयॉर्क में पेश कर चुकी है. हुंडई की नयी जीवी80 कूपे स्पोर्ट कार, रफ्तार के साथ वास्तविक जीवन की जरूरतों को पूरा करने वाली कार है. चार सीटों वाली जेनेसिस ब्रांड की ये कार अपने इमोशन और परफॉरमेंस के साथ आने वाले समय की जरूरतों के मुताबिक होने का एहसास कराती है.
हुंडई मोटर ग्रुप के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर ल्यूक डोनकरवोलके के अनुसार, "यह जेनेसिस के एथलेटिक डिजाइन दर्शन और लालित्य मानकों के भीतर रहने वाले अपोजिट कैरेक्टर को दिखाकर, जेनेसिस ब्रांड के दोहरीयता पर जोर देता है. हुंडई की जीवी80 कूप कॉन्सेप्ट कार के फ्रंट में क्वाड लाइट्स से घिरी डबल जी-मैट्रिक्स पैटर्न वाली क्रेस्ट ग्रिल का घेराव देखने को मिलता है. जेनेसिस का रियर-व्हील-ड्राइव प्लेटफॉर्म इस कूपे कार के लंबे हुड और बड़े डैशबोर्ड से लेकर एक्सेल तक को आधार देने का काम करता है. इसका पांच स्पोक वाला अलॉय-व्हील और कॉर्बन फाइबर से बनी छत इसके स्पोर्टी लुक पर जोर देती है.
वहीं इसके केबिन की बात करें तो, इसमें थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इस कूपे कार के स्पोर्टी लुक पर और जोर देता हुआ दिखता है. वहीं इसमें दी गयी चार सीटें कॉर्नरिंग के समय बॉडी को सपोर्ट देने का कम करती हैं. हुंडई के स्वतंत्र ब्रांड जेनेसिस का, 2030 तक आठ हाइड्रोजन कारों और बैटरी मॉडल के साथ लाइनअप को पूरा करने के अलावा, ग्लोबल मार्केट में एक साल में 4,00,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य है.
जेनेसिस लाइनअप में GV80 और GV70 SUVs के साथ-साथ G90, G80 के अलावा, G80 और G70 सेडान भी मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- Upcoming Ducati Electric Bike: डुकाटी जल्द लॉन्च कर सकती है अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, जानें किन खास फीचर्स से होगी लैस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)