Hyundai MPV: हुंडई ने इंडोनेशिया ऑटो शो में अपनी एमपीवी के नए वेरिएंट से पर्दा हटा दिया, जोकि भारत के लिए दिलचस्प हो सकती है. कई साल पहले एक कॉन्सेप्ट वर्जन दिखाने के बाद भी हुंडई भारत में एमपीवी सेगमेंट से गायब है. कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से ही एक एमपीवी Stargazer मौजूद है, जिसका अब एक नया ऑफ-रोड रेडी वेरिएंट पेश किया गया है, जिसे इंडोनेशिया में दिखाया गया है.


स्ट्रेंजर एक्स डिजाइन



स्ट्रेंजर एक्स, स्ट्रेंजर का ज्यादा मजबूत दिखने वाला वेरिएंट है, जो एसयूवी स्टाइलिंग टच के साथ है. इसमें नई क्लैडिंग और 17 इंच के अलॉय व्हील को देखा जा सकता है. रियर स्पॉइलर को एक्सटेंड करने के साथ ही इसकी स्टाइल थीम को भी थोड़ा चेंज किया गया है, जबकि इसका फ्रंट-एंड अभी भी नई वर्ना की तरह पूरी लंबाई वाली एलईडी लाइट के साथ, रेडिकल लुक देने का काम करता है. इसमें नंबर प्लेट गार्निश, रूफ रेल्स के साथ डार्क ब्लैक इंटीरियर दिया गया है. फीचर्स की बात करें, तो बोस ऑडियो सिस्टम को भी एड गया है. इस एमपीवी को 6 या 7 सीटर ऑप्शन में चुना जा है. वहीं इंटीरियर को फीचर्स के साथ एडीएएस से पैक किया गया है.


क्या ये भारत में सफल होगी?


क्या स्टारगेज़र भारत आएगी? इनोवा और अब हाइक्रॉस के सफल होने के साथ, इस सेगमेंट में एक्सएल6/अर्टिगा और किआ की कैरेंस का दबदबा कायम है. हालांकि रेडिकल लुक के साथ स्टारगेज़र इस सेगमेंट में फिट हो सकती है.




स्ट्रेंजर एक्स इंजन


स्टरगेजर एक्स को CVT गियरबॉक्स और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है. एक्स वेरिएंट ज्यादा मजबूत दिखाने के साथ ही इसकी डिजाइन में एसयूवी फ्लेवर जोड़ने का काम करता है. जबकि बैक फॉरवर्ड डिजाइन के साथ तगड़ा बूट स्पेस भी इसकी एक खासियत है. हमें नहीं पता ये गाड़ी कभी भारत आएगी या नहीं, लेकिन प्रीमियम एमपीवी के रूप में इसके यहां सफल होने की संभावना काफी ज्यादा है.


यह भी पढ़ें- Electric Scooters Comparison: ओला एस1 एयर और एथर 450एस में से किसी एक को चुनना पड़े तो, किसे चुनेंगे?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI