Hyundai Venue Facelift: कार निर्माता कंपनी हुंडई जल्द ही अपनी एक नई कार को बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है. हुंडई वेन्यू को कंपनी ने कुछ समय पहले बाजार में लॉन्च किया था. इस कार ने मार्केट में अच्छी पकड़ बना ली है. वहीं अब माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को भी देश में उतार सकती है. इस कार में कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे.
क्या होंगे बदलाव
जानकारी के अनुसार नई हुंडई वेन्यू में कंपनी नए ग्रिल के साथ एक नई एलईडी लाइट्स प्रदान करा सकती है. इसके अलावा इस कार को नए प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है. इतना ही नहीं माना जा रहा है कि हुंडई अपनी वेन्यू फेसलिफ्ट में नए इंफोटनेमेंट सिस्टम के साथ एडीएएस सिस्टम भी उपलब्ध करवा सकती है. इस कार में नया डैशबोर्ड भी दिए जाने की संभावना है.
इंजन में नहीं होगा बदलाव
जानकारी के मुताबिक हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट के इंजन में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे. इस कार को पुराने मॉडल वाले इंजन के साथ ही लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि इस कार में एक हाइब्रिड इंजन दिए जाने की संभावना जताई जा रही है जो लोगों को ज्यादा माइलेज दे सकेगा.
कब तक मारेगी एंट्री
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग के बारे में फिलहाल कोई आधिकारी जानकारी साझा नहीं करी गई है. लेकिन माना जा रहा है कि इस फेस्टिव सीजन तक हुंडई इस कार को भारतीय मार्केट में उतार सकती है. इसके अलावा इस कार को कंपनी करीब 9 से 11 लाख रुपये तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं माना जा रहा है कि लॉन्च के बाद हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट टाटा अल्ट्रॉज (Tata Altroz) और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) जैसी गाड़ियों को टक्कर दे सकती है. इस सेगमेंट में हुंडई की नई कार आने के बाद लोगों को नए ऑप्शन मिल जाएंगे जिसमें लोग अपने लिए एक बेस्ट कार का चुनाव कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Porsche Panamera GTS: 302 किमी की टॉप स्पीड के साथ आ गई पोर्शे की नई कार, जानें कितनी है कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI