Hyundai India : Hyundai Vanue Facelift कार को साउथ कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai इसी सप्ताह लॉन्च करने जा रही है. यह कार काफी शानदार फीचर्स से लैस होगी साथ ही Vanue Facelift की डिज़ाइन में कुछ अपडेट भी देखने को मिलेगा. 16 जून को लॉन्च होने जा रही Vanue Facelift कार की, Upcoming कार Maruti Suzuki Brezza से टक्कर देखने को मिल सकती है. चलिए जान लेते है कार के फीचर्स से बारे में.
डिजाइन- इस कार में डार्क क्रोम ग्रिल आपको अल्काजार और अपकमिंग कार Creta के डिजाइन एलिमेंट्स से मिलती जुलती दिखेगी. डिज़ाइन के सन्दर्भ में इस कार में आपको फ्रंट ग्रिल, टेल लाइट्स और कनेक्टेड लाइट सेटअप, अपडेट वर्जन के मिलेंगे. जिससे कार का लुक काफी फ्रेश और शानदार होगा.
इंजन ऑप्शन- इस कार में आपको इंजन के तीन विकल्प देखने को मिलेंगे, जिनमें एक डीजल वैरिएंट का इंजन और बाकी दो पेट्रोल पावरट्रेन के होंगे. यह कार कापा 1.2 लीटर MPI पैट्रोल इंजन, वन कापा 1.0 टर्बो GDI पेट्रोल इंजन और U 21.5 CRDI डीजल इंजन से लैस होगी.
कलर ऑप्शन- Hyundai Vanue Facelift कार 7 कलर ऑप्शंस के रूप में उपलब्ध है. जिनमें आपको फियरी रेड विद फैंटम ब्लैक रूफ, फियरी रेड, पोलर व्हाइट, टायफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, डेनिम ब्लू और फैंटम ब्लैक जैसे आकर्षक कलर्स देखने को मिलेंगे.
फीचर्स- इस कार के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको 60 कनेक्टेड कार फीचर्स, पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए टू स्टेप रिक्लाइन सीट्स, new drive mode selector और अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट जैसे तमाम फीचर्स का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें :-
Hunter 350cc : रॉयल एनफील्ड लॉन्च करेगी अपनी सबसे सस्ती बुलेट, यहां जानें क्या है कीमत
Maruti Alto CNG: 56 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर घर ला सकते हैं ये कार, चुकानी होगी हर महीने मामूली किस्त
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI